*इस कार्य के फलस्वरुप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा*

बिलासपुर:- (वायरलेस न्यूज 21 मई, 2023 )

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के भिलाई नगर – भिलाई के मध्य ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक दिनांक 23 जून 2023 को 01.00 बजे से 06.40 बजे तक लिया जाएगा जिसमें गर्डर लांचिंग एवं रोड अंडर ब्रिज के बॉक्स पुशिंग का कार्य किया जाएगा, उपरोक्त अपग्रेडेशन का कार्य समपार फाटक कमाक 442 (किमी.859/17-19) सुपेला गेट पर किया जाएगा । जिसके तहत कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।

*रद्द रहने वाली ट्रेनें* :-
1. गाड़ी संख्या 08701 रायपुर -दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 23 जून 2023 को रायपुर से रद्द रहेगी ।
2. गाड़ी संख्या 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 23 जून 2023 को दुर्ग से रद्द रहेगी ।
3. गाड़ी संख्या 18109 टाटा-इतवारी एक्सप्रेस दिनांक 22 जून 2023 को टाटानगर से रद्द रहेगी ।
4. गाड़ी संख्या 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस दिनांक 22 जून 2023 को कोरबा से रद्द रहेगी ।
5. गाड़ी संख्या 18240 इतवारी- बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 22 जून 2023 को इतवारी से रद्द रहेगी ।
6. गाड़ी संख्या 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस दिनांक 22 जून 2023 को इतवारी से रद्द रहेगी ।
7. गाड़ी संख्या 08730 रायपुर दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 23 जून 3023 को रद्द रहेगी ।

*रीशेड्यूलिंग होने वाली ट्रेन* :-
(1) गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस को दिनांक 22 जून 2023 को निजामुद्दीन स्टेशन से 03 घंटे रीशेड्यूल किया जाएगा ।
*परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेन* :-
(1) गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस दिनांक 22 जून 2023 को गोंदिया से चलकर परिवर्तित मार्ग नैनपुर-जबलपुर-कटनी होते हुए जाएगी यह गाड़ी गोंदिया –उसलापुर- कटनी के मध्य रद्द रहेगी ।
********

*दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के भिलाई नगर – भिलाई के मध्य ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक दिनांक 23 जून 2023 को 01.00 बजे से 06.40 बजे तक लिए जाने के कारण गाड़ी संख्या 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस दिनांक 22 जून 2023 की जगह 23 जून 2023 को इतवारी से रद्द रहेगी ।*

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief