चोर से 90 हजार के सोने चांदी के जेवर एक मोबाइल बरामद *

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज)

रेल सुरक्षा बल बिलासपुर और तोरवा थाना की विशेष टीम ने मुखबिर की पुख्ता सूचना पर दबिश देकर एक युवक को हजारों के सोने चांदी के जेवर और एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। रेल सुरक्षा बल बिलासपुर थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर सोनी ने बताया कि वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में बनी पोस्ट और तोरवा थाना की टीम ने रेलवे स्टेशन में संदिग्ध अवस्था में विचरण कर रहे एक युवक को पोस्ट लाया गया और
-वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त दिनेश सिंह तोमर सर के निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन-यात्री सुरक्षा अभियान के क्रम मे प्रभारी रे.सु.ब.पोस्ट बिलासपुर निरीक्षक भास्कर सोनी,प्रभारी टास्क टीम-01 उ.नि.कुलदीप सिंह साथ मे प्र.आ.रमेश कुमार प्र.आ.सत्यम सरकार आ.बैद्यनाथ एवं रेसुब पोस्ट बिलासपुर सउपनि टी. आर. कुर्रे,आ.जगदीश सिंह के द्वारा आज दिनांक -30.06.23 को सीसीटीवी मानिटरिंग के दौरान एक सदिग्ध ब्यक्ति को बार- बार प्लेटफार्म मे संदिग्ध अवस्था मे घूमते हुए पाए जाने पर संदिग्ध गतिविधि प्रतीत होने पर घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछ -ताछ करने पर अपना नाम उपरोक्त अनुसार बताया संदिग्ध को रे.सु.ब.पोस्ट बिलासपुर लाकर तलाशी लेने पर एक नग सैमसंग मोबाईल विभिन्न प्रकार के आभूषण जिसमे- 06 नग सोने के मंगलसूत्र 01 सोने का पेंडल, अंगूठी,चांदी की पायल एक जोड़ी,चांदी का पायजेम एक जोडी,चांदी की भगवान की मूर्ति इत्यादि बरामद हुआ उक्त बरामद सामान के संबंध में पूछताछ करने पर उचित दस्तावेज पेश नही कर सका एवं आगे पूछताछ में उक्त सामान को मुर्राभट्टा बिलासपुर एरिया से सूने मकान से ताला तोड़कर चोरी करना बयान किया। इस संबंध में थाना तोरवा से समन्वय करने पर अज्ञात के विरुध्द पूर्व मे अपराध कमांक- 0334/2023 दिनांक 29.06.23 धारा -380,454 भादवि दर्ज होना पाया गया जिसमे प्रार्थी निशा सिंह के मकान तोरवा हेमुनगर मुर्रा भटठा रोड से चोरी करने का प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज होना पाया गया। अतः उक्त पकड़ा गया व्यक्ति शिवा चौधरी एवं उसके कब्जे से बरामद उक्त सभी आभूषण एवं मोबाइल जिसकी कुल अनुमानित कीमत 90000 /- रू के साथ उचित कार्यवाही हेतु तोरवा थाना सुपुर्द किया गया।उक्त अपराध का आरोपी पाकर मामले मे सम्बद्ध किया गया जिसे कल दिनांक को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा