संगम क्लाथ के संचालक मनोहर उदासी का निधन सिंधी समाज में शोक की लहर, चेंबर ऑफ कॉमर्स ने जताया दुःख

अंतिम यात्रा 2 जुलाई शाम 4 बजे बोईरदादर पंचवटी कॉलोनी से पंजरी प्लांट मुक्तिधाम के लिए निकाली जाएगी
रायगढ़। शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी संगम क्लॉथ स्टोर के संचालक मिलनसार मनोहर उदासी का शनिवार की देर शाम आकस्मिक निधन हो गया है, स्वर्गीय मनोहर उदासी की अंतिम यात्रा 2 जुलाई शाम 4 बजे बोईरदादर पंचवटी कॉलोनी से पंजरी प्लांट मुक्तिधाम के लिए निकाली जाएगी। प्रतिष्ठित कारोबारी मनोहर उदासी के निधन से सिंधी समाज में शोक की लहर है। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स की जिला इकाई ने मनोहर उदासी के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से कामना की है कि शोक संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में संबल मिले

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief