अनूपपुर / जिला मुख्यालय में हाईवा और वल्कर जैसे बड़े , दैत्याकार वाहनों की जानलेवा धमाचौकडी बेखौफ जारी है। इनकी खतरनाक ,जानलेवा स्पीड से कई लोगों की जान जा चुकी है और बहुत से लोग मरते – मरते बचे हैं। आज सुबह लगभग 8 बजे जैतहरी मार्ग में तिपान पुल के पास तेज गति से भागते हाईवा की चपेट मे आकर वरिष्ठ पत्रकार राजेश शिवहरे घायल हो गये। उनके हाथ की हड्डी टूट गयी है। ईश्वर की कृपा से उनकी जान बच गयी लेकिन हाईवा के पहिये के निशान उनके हाथ में स्पष्ट देखे जा सकते हैं । श्री शिवहरे की दुर्घटना में घायल होने की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता मनोज द्विवेदी उनसे मिलने और उन्हे देखने पहुंचें ‌। श्री शिवहरे ने बतलाया कि वे मॉर्निंग वाक पर निकले थे। तिपान नदी के पास लापरवाही से तेज गति से हाईवा उनके समीप से निकला।जिसकी ठोकर से तो वे बच गये लेकिन पहिये की चपेट में आकर सड़क में गिर पड़े । वो पहिये के नीचे से आने से बाल – बाल बचे। उनके कूल्हे, हाथ और पीठ में आई है। वे बेहोश हो गये थे , बाद में होश मे आने पर उन्हे किसी कार चालक ने उठा कर उनके घर तक पहुंचाया। जिला अस्पताल में उनका इलाज डा एस आर पी द्विवेदी की उपस्थिति में किया गया। भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने घटना पर चिंता जाहिर करते हुए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ एवं पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र पवार से जिला मुख्यालय में भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण एवं दोषी वाहन चालक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।