अनूपपुर / जिला मुख्यालय में हाईवा और वल्कर जैसे बड़े , दैत्याकार वाहनों की जानलेवा धमाचौकडी बेखौफ जारी है। इनकी खतरनाक ,जानलेवा स्पीड से कई लोगों की जान जा चुकी है और बहुत से लोग मरते – मरते बचे हैं। आज सुबह लगभग 8 बजे जैतहरी मार्ग में तिपान पुल के पास तेज गति से भागते हाईवा की चपेट मे आकर वरिष्ठ पत्रकार राजेश शिवहरे घायल हो गये। उनके हाथ की हड्डी टूट गयी है। ईश्वर की कृपा से उनकी जान बच गयी लेकिन हाईवा के पहिये के निशान उनके हाथ में स्पष्ट देखे जा सकते हैं । श्री शिवहरे की दुर्घटना में घायल होने की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता मनोज द्विवेदी उनसे मिलने और उन्हे देखने पहुंचें । श्री शिवहरे ने बतलाया कि वे मॉर्निंग वाक पर निकले थे। तिपान नदी के पास लापरवाही से तेज गति से हाईवा उनके समीप से निकला।जिसकी ठोकर से तो वे बच गये लेकिन पहिये की चपेट में आकर सड़क में गिर पड़े । वो पहिये के नीचे से आने से बाल – बाल बचे। उनके कूल्हे, हाथ और पीठ में आई है। वे बेहोश हो गये थे , बाद में होश मे आने पर उन्हे किसी कार चालक ने उठा कर उनके घर तक पहुंचाया। जिला अस्पताल में उनका इलाज डा एस आर पी द्विवेदी की उपस्थिति में किया गया। भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने घटना पर चिंता जाहिर करते हुए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ एवं पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र पवार से जिला मुख्यालय में भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण एवं दोषी वाहन चालक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
- Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
- Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज
- छत्तीसगढ़2025.02.03भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया