*महिलाओं ने किया बुलंद आवाज, नशा मुक्त हो अपना समाज*
*महिलाओं ने कहा महिला उत्पीड़न का एक कारण नशा भी है*
*महाझुग्गी बस्ती कुकुरबेड़ा में निकाला गया नशा छोड़ो युवा जोड़ो यात्रा*
रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 16 जुलाई 2023। सामाजिक संस्था डॉ आंबेडकर अधिकार मंच के द्वारा सामाजिक नेता अधिवक्ता भगवानू नायक नेतृत्व में विगत दिनांक 2 जुलाई 2023 से राजधानी रायपुर में नशा मुक्ति महाअभियान के तहत नशा छोड़ो युवा जोड़ो अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को नशे से दूर रहने के लिए घर घर जाकर नशा विरोधी संदेश पत्र वितरण कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न झुग्गी बस्तियों में अभियान चलाया गया। महाझुग्गी बस्ती कुकुरबेड़ा में नशा छोड़ो युवा जोड़ों यात्रा निकाली गई, जहां बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने नशा छोड़ो युवा जोड़ो अभियान के साथ जुड़कर नशा मुक्त समाज के लिए अपने आवाज को बुलंद किया। इस दौरान नशा मुक्ति महाअभियान के संयोजक अधिवक्ता भगवानू नायक ने कहा नशाबंदी अभियान को समाज में एक आंदोलन की तरह चलाएंगे और नशा नामक शत्रु को पराजित करेंगे, नशाबंदी के लिए बढ़ाया यह कदम समाज में एक चिंगारी है जो आने वाले समय में एक क्रांति बनेगा। युवा वर्ग नशा से नहीं अपनी जिंदगी से प्यार करें और अपने भविष्य को सवारें। नशा मुक्ति अभियान नशा छोड़ो युवा जोड़ो अभियान के प्रभारी आशीष तांडी ने कहा राजधानी में पुलिस प्रशासन के द्वारा भी नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। नशा मुक्ति के लिए सभी वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए सब लोग बढ़ चढ़ कर भाग ले तब जाकर नशा बंदी से जीत मिलेगी। नशा मुक्ति महाअभियान महासचिव जितेंद्र नायक ने कहा नशा सिर्फ हमारे स्वास्थ्य को नहीं बल्कि सुखी परिवार को भी बर्बाद कर देता है। इस दौरान युवा प्रभारी बिट्टू क्षत्री ने कहा युवा वर्ग समाज की ताकत है, नशा युवाओं के विकास में बाधक है। इस अवसर पर कामकाजी महिला श्रीमती रोशनी तांडी ने कहा महिला उत्पीड़न का एक बड़ा वजह शराब भी है, महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए समाज में नशा बंदी होनी चाहिए। इस दौरान छाया बघेल, मनोरमा, विधि छात्र पारस नायक ने भी अपने विचार रखें।
आज के नशा मुक्ति महाअभियान नशा छोड़ो युवा जोड़ो यात्रा में प्रमुख रूप से संयोजक अधिवक्ता भगवानू नायक, प्रभारी आशीष तांडी, महासचिव जितेंद्र नायक, युवा प्रभारी बिट्टू क्षत्रि, प्रेम कुमार, विधि छात्र पारस नायक, जॉर्डन बारीक, देवाशीष नायक, एन. कोठारी, हेमराज सिंदूर, मनोज कुमार, रमेश महानंद, विनोद कुमार, आकाश बाघ, विशाल कुमार, राजू तांडी, प्रकाश सागर, छाया बघेल, रोशनी तांडी, मुस्कान, मनोरमा सहित बड़ी संख्या में झुग्गी वासी उपस्थित थे।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप