हजारों की मोबाइल के साथ तीन युवक रेल सुरक्षा बल की विशेष टीम के हत्थे चढ़े
नागपुर। गोंदिया । वायरलेस न्यूज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल की अ.गु.शा. नागपुर, गोंदिया एवम मंडल टास्क टीम ने ट्रेन से यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले गोंदिया निवासी तीन जिसमे 02 वयस्क और 01 नाबालिक लड़को की चोरों की टीम को पकड़ने में अहम कामयाबी हासिल की है
इस संबंध में अपराध गुप्तचर शाखा नागपुर पोस्ट प्रभारी निरीक्षक नंदबहादुर ने वायरलेस न्यूज को बताया कि 13 अगस्त 2023 को रेसुब अपराध शाखा नागपुर के उप निरीक्षक विनेक मेश्राम, मंडल टास्क टिम के प्रभारी उप निरीक्षक रूपेश अरूण बन्सोड़, अपराध शाखा गोदिया के उप निरीक्षक के.के. दुबे रेसुब पोस्ट गोंदिया के सउपनि वाय.जी. रामटेके, एवम प्र.आ. राजेन्द्र रायकवार,मंडल टास्क टिम के प्र. आ. प्रशांत दलाई,आरक्षक नासीर खान,आरक्षक विकास पटले एवं अकबर खान रेलवे स्टेशन गोदिया मे रात्री कालीन गस्त एवं यात्री सामान चोरी की रोकथाम हेतु गुप्त निगरानी मे तैनात थे, इस दौरान समय लगभग सुबह के 03.50 बजे रेसुब बाहरी चैकी तुमसर रोड मे ड्युटी पर तैनात प्र.आ. अमित जोगी द्वारा तीन अज्ञात व्यक्तियो का सी.सी.टी.वी. से प्राप्त हुलिया बताते हुए सुचना दी की रेलवे स्टेशन तुमसर रोड के टिकट काउंटर परिसर से एक यात्री का मोबाईल चोरी कर तीन संदिग्ध भागे है, सुचना मिलने पर उपरोक्त टिम द्वारा प्राप्त हुलिये के आधार पर लगातार खोजबीन पतासाजी कर मुखबीर खास की सुचना पर रेलवे स्टेशन गोदिया के पश्चिमी छोर तालाब के पास झाडी़यो मे तीनो संदिग्धो के होने की सुचना पर उपरोक्त टिम द्वारा समय लगभग 12.00 बजे उक्त स्थान पर घेराबंदी कर पकडा़ गया जिनसे नाम पता पुछने पर तीनो ने अपना नाम क्रमश मित्तल पिता मुनेष्वर तुपटे, उम्र 17 वर्ष निवासी कुंभारटोली, मालवीय वार्ड श्रीनगर,गोदिया, गोपाल पिता त्रिलोकचंद शर्मा, उम्र 25 वर्ष, निवासी आंबाटोली गोदिया, सुरज पिता महेश बागडे़ उम्र 19 वर्ष,निवासी कुंभारटोली गोदिया बताए। मौके पर ही पकडे़ गए तीनो संदिग्धो की बारी-बारी तलाशी लेने पर क्रमांक 01 विधी संघर्श किशोर की पेंट की जेब मे एक नग नारजो कंपनी का स्मार्ट फोन कीमत रू. 9,000/- है तथा क्रमांक 02 की पेंट की जेब मे एक नग रियल मी कंपनी का कीमत रू. 15,000/- बरामद हुआ। तथा क्रमांक 03 के पेंट की जेब से एक नग तुुमसर रोड से तिरोडा़ का जनरल टिकट बरामद हुई। बरामद मोबाईल के सबंध मे तीनो व्यक्तियो से पुछने पर तीनो ने बताए की तीनो व्यक्यिो द्वारा संयुक्त रूप से चोरी करने की योजना बनाकर गाडी़ संख्या 12808 समता एक्सप्रेस से गोदिया से तुमसर रोड तक गए इस दौरान गाडी़ मे एक अज्ञात यात्री के पेंट की जेब से भीड़ का फायदा उठाकर क्रमांक 02 के पास बरामद रियल मी कंपनी का स्मार्ट फोन चोरी किये तथा क्रमांक 01 के पास से बरामद एक नग नारजो कंपनी का पोपटी रंग का स्मार्ट फोन के सबंध मे बताए की गाडी़ तुमसर रोड रूकने पर वहा उतरकर तुमसर रोड रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर के पास नींद मे सो रहे एक अनजान यात्री के पास से रात्री मे समय लगभग 00.40 बजे चोरी करना स्वीकार कर गाडी़ संख्या 18240 शिवनाथ एक्सप्रेस से अपने घर गोदिया की ओर भाग आए थे। और चोरित मोबाईल को की सी जरूरतमंद को बेचने की योजना बना रहे थे कि पकडा़ गए बताए। बरामद मोबाइल के संबंध में शासकीय रेल पुलिस गोदिया मे संदर्भित के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध होना पाकर उपरोक्त सभी को बरामद चोरित संपत्ति के साथ अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु जीआरपी गोंदिया को सुपूर्द किया गया। जहा जीआरपी द्वारा विश्यांकित मामले में संलग्न कर अग्रिम जांच में लिया जीआरपी गोंदिया थाने अपराध क्रमांक 128/2023 दिनांक 13.08.23 धारा 379 आईपीसी*दर्ज कर लिया है *बरामद सम्पत्ती की कुल अनुमानित कीमत 24000/- रुपए होना पाया गया।*
।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन
- Uncategorized2024.11.21धरमजयगढ़ के हाटी में हाथी शावक के तालाब में डूबने से हुई मौत
- Uncategorized2024.11.20स्वदेशी मेले में बुधवार को स्वदेशी जागरण मंच ने पुण्य श्लोक लोक माता अहिल्या देवी होल्कर की त्रि-शताब्दी जयंती समारोह का आयोजन किया
- Uncategorized2024.11.20अ.भा. अग्रवाल सम्मेलन का सुशील रामदास प्रदेश उपाध्यक्ष व राजेश अग्रवाल को बनाया गया रायगढ़ का जिला अध्यक्ष