*▪️ आरोपी के खिलाफ धारा 34( 2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही*….

*रायगढ* । थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री परिवहन के रोक हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी धरमजयगढ़ के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी लैलूंगा मोहन भारद्वाज के नेतृत्व पर कल दिनांक 14.8.2023 को

अवैध शराब धर पकड़ हेतु रवाना द्वारा मुखबिर सूचना पर *आरोपी दयाराम सोनी पिता सुधारण सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी सिहारधार थाना लैलूंगा* को अवैध रूप से अंग्रेजी शराब गोवा एक कार्टून जिसमे 48 नग शराब भरी हुई कुल 8 लीटर 640ml कीमती ₹5,760 को पैदल परिवहन करते पकड़ा गया जिस पर थाना लैलूंगा में आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सऊनि चंदन सिंह, आर अरविंद लकड़ा जान टोप्पो का विशेष भूमिका रही है ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief