गोंदिया (वायरलेस न्यूज) दिनांक 12-09-2023 रेलवे सुरक्षा बल] दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बल सदस्यों के द्वारा किये गये सराहनीय कार्य
रेल यात्रियो की सामानो की चोरी मे आरोपी की गिरफ्तारी
दिनांक 10-09-23 को गाड़ी क्र 22974 मे पर्स चोरी होने के संबध में एक यात्री द्वारा जीआरपी गोंदिया में अप. क्र-138@23 धारा 379 भादवि दिनांक 10-09-23 दर्ज कराया गया। उक्त मामले को संज्ञान लेकर दिनांक 12-09-23 को उi नि- अखिलेश कुमार एव मंडल टास्क टीम नागुपर द्वारा गोंदिया स्टेशन के सी.सी.टी.व्ही. फुटेज का अवलोकन कर वाशिंग लाईन गोदिया पुलिया के पास एक संदीग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ करने पर दिंनाक 10-09-23 को गोदिया स्टेशन के प्लेटफार्म नं 03 पर एक यात्री का पर्स चोरी करना स्वीकार किया। उक्त मामले मे सलिप्त पाकर चोरीत संपत्ती के साथ उचित वैधानिक कार्यवाही हेतू जीआरपी गोंदिया को सूपूर्द किया गया।