ऑपरेशन सतर्क
मनेन्द्रगढ़ (वायरलेस न्यूज) आर पी एफ ने एक महिला को अवैध शराब तस्करी के साथ पकड़ा
आरपीएफ़ मनेन्द्रगढ़ ने एक महिला को अवैध शराब तस्करी के साथ पकड़ा

(1) दिनांक 12.09.2023 को रेसूब पोस्ट मनेन्द्रगढ़ के सउनि बल सदस्यो के साथ कोतमा स्टेशन चेकिंग के दौरान एक महिला को प्लेटफॉर्म क्रमांक 02 व 03 मे सीढ़ियों के पास 3 झोला व 01 पिट्ठू बैग के साथ देखा गया संदेह के आधार पर पूछताछ करने पर अपना नाम मानती अगरिया पति रामबरन अगरिया, उम्र 36 वर्ष, बताई। उक्त महिला के कब्जे से अवैध शराब कुल 240 बोतल में 43.200 लीटर गोवा व्हिस्की कुल कीमत 26400/- रूपये को जप्त कर अग्रिम कार्रवाई हेतु जी.आर.पी. अनूपपुर को सुपुर्द किया गया ।