छत्तीसगढ़ में चली जोगी लहर – भगवानू

सुकमा हुआ जोगी मय, गुलाबी मय।

जनता कांग्रेस की सभाओं से उड़ी भाजपा और कांग्रेस नींद।

पार्टी छोड़ने वालों को दी शुभमानाएं,
नई पीढ़ी के नए नेता हो रहे है तैयार, जो करेंगे स्व जोगी के सपने को साकार।

रायपुर, छत्तीसगढ़, (वायरलेस न्यूज 5 अक्टूबर 2023) । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक ने बस्तर प्रवास में पहुंचे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी को सुरक्षागत कारण बताकर पुलिस के द्वारा रोका गया जिस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा जनता कांग्रेस की सभाओं में उमड़ती भीड़ से कांग्रेस और भाजपा की नींद उड़ गई है। बस्तर प्रवास के दौरान ही सरकार को श्री अमित जोगी के सुरक्षा की याद आती है जबकि सरकार ने पहले ही अमित जोगी की सारी सुरक्षा हटा दी है, अमित जोगी के सुरक्षा की चिंता अब कांग्रेस सरकार को करने की आवश्यकता नही है, श्री जोगी की सुरक्षा अब छत्तीसगढ़ महतारी करेगी। दरअसल श्री अमित जोगी को भोपाल पटनम इलाके में 70 से अधिक गांव के लोग सुनने और देखने आ रहे थे इसलिए वहां जाने से उन्हें रोकने के लिए पुलिस को निर्देश देकर वहां जाने से रोक जा रहा था। उन्होंने कहा जनता कांग्रेस की सभाओं में जिस प्रकार से भीड़ उमड़ रही है उससे कांग्रेस और भाजपा की नींद उड़ गई है। राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री स्व अजीत जोगी जी को जिस प्रकार छत्तीसगढ की जनता ने अपना अपार प्रेम और स्नेह देती थी उनके सभाओं में भारी संख्या में पहुंचकर उन्हें देखने और सुनने के लिए पहुंचती थी वैसे ही ठेठ छत्तीसगढ़िया अंदाज में भाषण दे रहे अमित जोगी जी को सुनने के लिए भी छत्तीसगढ़ के गांव गांव से लोग अमित जोगी को सुनने के लिए पहुंच रहे हैं। ज्ञात हो कि अमित जोगी ने चुनावी शंखनाद मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र पाटन विधानसभा से किया था तब से लेकर लगातार जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलनों हजारों लोग जुट रहे जिससे कांग्रेस और भाजपा घबरा गई है। इसी कड़ी में बस्तर के सुकमा में अमित जोगी को सुनने हजारों लोग पहुंचे और सुकमा हो गया जोगी मय, गुलाबी मय। वहीं कुछ लोगों के द्वारा पार्टी छोड़ने पर उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए पार्टी प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा कहा जोगी कांग्रेस का भविष्य उज्ज्वल है जोगी कांग्रेस में अब नई पीढ़ी के नए नेता तैयार हो रहे है जो स्व अजीत जोगी के अधूरे सपने को पूरा करेंगे।