छत्तीसगढ़ में चली जोगी लहर – भगवानू
सुकमा हुआ जोगी मय, गुलाबी मय।
जनता कांग्रेस की सभाओं से उड़ी भाजपा और कांग्रेस नींद।
पार्टी छोड़ने वालों को दी शुभमानाएं,
नई पीढ़ी के नए नेता हो रहे है तैयार, जो करेंगे स्व जोगी के सपने को साकार।
रायपुर, छत्तीसगढ़, (वायरलेस न्यूज 5 अक्टूबर 2023) । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक ने बस्तर प्रवास में पहुंचे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी को सुरक्षागत कारण बताकर पुलिस के द्वारा रोका गया जिस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा जनता कांग्रेस की सभाओं में उमड़ती भीड़ से कांग्रेस और भाजपा की नींद उड़ गई है। बस्तर प्रवास के दौरान ही सरकार को श्री अमित जोगी के सुरक्षा की याद आती है जबकि सरकार ने पहले ही अमित जोगी की सारी सुरक्षा हटा दी है, अमित जोगी के सुरक्षा की चिंता अब कांग्रेस सरकार को करने की आवश्यकता नही है, श्री जोगी की सुरक्षा अब छत्तीसगढ़ महतारी करेगी। दरअसल श्री अमित जोगी को भोपाल पटनम इलाके में 70 से अधिक गांव के लोग सुनने और देखने आ रहे थे इसलिए वहां जाने से उन्हें रोकने के लिए पुलिस को निर्देश देकर वहां जाने से रोक जा रहा था। उन्होंने कहा जनता कांग्रेस की सभाओं में जिस प्रकार से भीड़ उमड़ रही है उससे कांग्रेस और भाजपा की नींद उड़ गई है। राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री स्व अजीत जोगी जी को जिस प्रकार छत्तीसगढ की जनता ने अपना अपार प्रेम और स्नेह देती थी उनके सभाओं में भारी संख्या में पहुंचकर उन्हें देखने और सुनने के लिए पहुंचती थी वैसे ही ठेठ छत्तीसगढ़िया अंदाज में भाषण दे रहे अमित जोगी जी को सुनने के लिए भी छत्तीसगढ़ के गांव गांव से लोग अमित जोगी को सुनने के लिए पहुंच रहे हैं। ज्ञात हो कि अमित जोगी ने चुनावी शंखनाद मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र पाटन विधानसभा से किया था तब से लेकर लगातार जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलनों हजारों लोग जुट रहे जिससे कांग्रेस और भाजपा घबरा गई है। इसी कड़ी में बस्तर के सुकमा में अमित जोगी को सुनने हजारों लोग पहुंचे और सुकमा हो गया जोगी मय, गुलाबी मय। वहीं कुछ लोगों के द्वारा पार्टी छोड़ने पर उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए पार्टी प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा कहा जोगी कांग्रेस का भविष्य उज्ज्वल है जोगी कांग्रेस में अब नई पीढ़ी के नए नेता तैयार हो रहे है जो स्व अजीत जोगी के अधूरे सपने को पूरा करेंगे।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.21केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू द्वारा एनटीपीसी सीपत के 6.25 करोड़ रु. के सीएसआर कार्यों का किया उद्घाटन एवं भूमिपूजन*
Uncategorized2025.12.21संत माता अद्दी अम्मा की मासिक वर्सी हर्षोल्लाह से मनाई गई
Uncategorized2025.12.21वन विकास निगम के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा करगी मंडल में कार्यकर्ता संपर्क अभियान के लिए पहुंचे
बिलासपुर2025.12.20वन्दे मातरम् मित्र मंडल का पथ संचलन


