*रायगढ़* । कल दिनांक 06/10/2023 के शाम पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित क्राइम मीटिंग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार द्वारा एक्सिस बैंक रायगढ़ की डकैती को सुलझाने वाली पूरी टीम के सदस्यों को “प्रशंसा पत्र” देकर सम्मानित किया गया और उन्हें पुलिस की छवि समाज में अच्छी बनाए रखने में अपना विशेष योगदान देने प्रेरित किया गया । उन्हें डकैती के मामले में अधिकारियों की लीडरशीप, उनका मार्गदर्शन एवं टीमवर्क से किये गये कार्य पर रायगढ़ पुलिस को अभूतपूर्व सफलता मिलना बताये। जिले के ढिमरापुर स्थित एक्सिस बैंक की मुख्य शाखा में दिनांक 19/09/2023 को हथियारबंध डकैतों की गई डकैती को रायगढ़ पुलिस की टीम ने 24 घंटे के भीतर सुलझाते हुये पांच डकैतों को पूरी मशरूका 5 करोड़ 62 लाख के कैश व जेवरातों के साथ गिरफ्तार किया गया । पुलिस की सफलता पर प्रदेश के मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक समेत वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों से शुभकामनाएं बधाई प्राप्त हुआ है । इसी क्रम में जिला पुलिस के मुखिया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार द्वारा डकैती की घटना सुलझाने में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अपना विशेष योगदान देने वाले प्रत्येक अधिकारी व जवान को “प्रशंसा पत्र” देकर उनका पीठ थपथपाएं और आगे भी ऐसे मामलों में टीमवर्क के साथ कार्य करने प्रेरित किया गया ।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.21केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू द्वारा एनटीपीसी सीपत के 6.25 करोड़ रु. के सीएसआर कार्यों का किया उद्घाटन एवं भूमिपूजन*
Uncategorized2025.12.21संत माता अद्दी अम्मा की मासिक वर्सी हर्षोल्लाह से मनाई गई
Uncategorized2025.12.21वन विकास निगम के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा करगी मंडल में कार्यकर्ता संपर्क अभियान के लिए पहुंचे
बिलासपुर2025.12.20वन्दे मातरम् मित्र मंडल का पथ संचलन


