केंद्र सरकार ने नक्सल प्रभावित पांच जिलों के बीजेपी कार्यकर्ताओं को एक्स और अमित जोगी जेड श्रेणी की सुरक्षा
रायपुर (वायरलेस न्यूज़) केंद्र सरकार ने बस्तर के नक्सल प्रभावित बीजापुर दंतेवाड़ा सुकमा कोंडागांव और कांकेर ज़िले के बीजेपी पदाधिकारियों को एक्स श्रेणी की सुरक्षा दी है, वहीं छजका ( जोगी ) अध्यक्ष अमित जोगी को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार इन्हें सीआरपीएफ सुरक्षा देगी। केंद्र सरकार की ओर से उक्ताशय के पत्र राज्य सरकार को भेज दिए गए हैं।राज्य पुलिस के उच्चाधिकारियाेें से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार का आदेश आते ही सभी संबंधितों को श्रेणी के अनुसार सुरक्षा दे दी गई है।इनमें सर्वाधिक दस दंतेवाड़ा ज़िले से हैं जबकि नौ लोग बीजापुर ज़िले से हैं।
किन्हे मिली है किस श्रेणी की सुरक्षा
बीजापुर जिले से निम्नलिखित बीजेपी पदाधिकारियाें को सुरक्षा दी गई है
श्रीनिवास मुदलियार – ज़िला उपाध्यक्ष भाजपा,कमलेश मंडावी – ज़िला उपाध्यक्ष,लव कुमार रायडू- ज़िला उपाध्यक्ष,फूलचंद गागड़ा -भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,घासीराम नाग- किसान मोर्चा ज़िलाध्यक्ष,जागर लखमैया- जिला सचिव भाजपा,संजय लुक्कड़- ज़िला कोषाध्यक्ष
किरण देव – पूर्व सचिव बीजेपी,सुधीर पांडेय – राज्य सदस्य
दंतेवाड़ा जिले से जिन्हे सुरक्षा दी दी गई है उनमें निम्नलिखित नाम हैं
मनीष सुराना – पूर्व जिला पंचायत सदस्य,रामू नेताम – ज़िला पंचायत सदस्य,श्रीमती कमला नाग- पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष,जसबीर नेगी- मंडल अध्यक्ष बारसूर,संतोष गुप्ता – जिला सचिव,कामो कुंजाम − मंडलसचिव बचेली,सत्यजीत सिंह चौहान – ज़िला उपाध्यक्ष,कुलदीप ठाकुर – जिला सदस्य,सोमदू कोर्राम- मंडल अध्यक्ष कुआकोंडा,धीरेंद्र प्रताप सिंह – जिला सचिव
सुकमा जिले से जिन्हे सुरक्षा दी है उनके नाम हैं
धनीराम बरसे- ज़िला अध्यक्ष,संजय सोढी – ज़िलाध्यक्ष भाजयुमो
कोंडागांव जिले से केवल एक नाम है
जसकेतू उसेंडी – पार्षद नगर निगम
कांकेर जिले से निम्नलिखित दो नाम हैं
देवलाल दुग्गा – पूर्व विधायक और भारत मटियारा- ज़िला प्रभारी नारायणपुर
अमित जोगी को जेड श्रेणी की सुरक्षा
केंद्र सरकार ने पूर्व विधायक और छजका अध्यक्ष अमित जोगी को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी है।
क्या है इन श्रेणियों का अर्थ
केंद्र सरकार ने जो सुरक्षा उपलब्ध कराई है उसमें जो श्रेणी का उल्लेख है। पहली श्रेणी है एक्स जबकि दूसरी श्रेणी है जेड। अब इन सुरक्षा श्रेणी का मतलब जान लीजिए। एक्स श्रेणी का अर्थ होता है कि एक्स श्रेणी सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति को तीन पीएसओ प्राप्त होंगे। जबकि जेड श्रेणी सुरक्षा का अर्थ है कि इस श्रेणी की सुरक्षा वाले व्यक्ति के साथ 6 पीएसओ हमेशा रहेंगे, साथ ही घर पर सदैव सशस्त्र गार्ड तैनात रहेगा,जब भी इस श्रेणी की सुरक्षा वाला व्यक्ति कहीं जाएगा तो उस क्षेत्र की ज़िला पुलिस फ़ॉलो उपलब्ध कराएगा जिसमें एक चार का बल होगा।
सुरक्षा चुनाव तक या स्थाई स्पष्ट नहीं
यह अभी स्पष्ट नहीं है कि, केंद्र सरकार द्वारा दी गई यह सुरक्षा जिसे कि सीआरपीएफ द्वारा दी जानी है,स्थाई है या केवल चुनाव तक है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.21केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू द्वारा एनटीपीसी सीपत के 6.25 करोड़ रु. के सीएसआर कार्यों का किया उद्घाटन एवं भूमिपूजन*
Uncategorized2025.12.21संत माता अद्दी अम्मा की मासिक वर्सी हर्षोल्लाह से मनाई गई
Uncategorized2025.12.21वन विकास निगम के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा करगी मंडल में कार्यकर्ता संपर्क अभियान के लिए पहुंचे
बिलासपुर2025.12.20वन्दे मातरम् मित्र मंडल का पथ संचलन


