बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़)- आई तुलजा भवानी मंदिर कुदुदंड में नवरात्रि पर मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से सुसज्जित किया गया है। मराठा समाज के अध्यक्ष शशांक चौहान ने बताया कि प्रतिदिन माँ भवानी का श्रृंगार अलग अलग रंगों के वस्त्र से श्रृंगार किया जायेगा। 300 के अधिक मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित की जाएंगी। पंचमी पर महाआरती की जाएगी जिसमें सभी मातृशक्ति एक साथ मां भवानी की आरती करेंगे।मुख्य पूजा में आस्था प्रणय बाकरे दम्पत्ति बैठे हैं।

षष्ठी पर रात्री डांडिया का आयोजन भी किया गया है जिसमें महिलाओं द्वारा डांडिया किया जाएगा समाज द्वारा अच्छे डांडिया नृत्य एवं डांडिया वेशभूषा वालो पुरस्कृत किया जाएगा आज सुबह से ही भक्तों आना प्रारंभ हो गया है।