भुवनेश्वर (अमित मिश्रा संपादक वायरलेस न्यूज) ओडिसा के पावरफूल आईएएस वी के पांडियन ने पद से वीआरएस से ले लिया है ,अचानक वी आर एस लेने का निर्णय से पूरे राज्य में भौचक रह गया है,और अंदर ही अंदर चर्चा गर्म हो चला है की श्री पांडियन क्या आगामी ओडिसा विधानसभा का चुनाव लडेंगे? हालांकि इस बात का उन्होंने कोई खुलासा नही किया है।


श्री पांडियन 2000 बैच का आई ए एस अफसर रहे है। उन्होंने अपना कैरियर कालाहांडी कलेक्टर के बाद गंजाम के कलेक्टर रहे है तत्पश्चात ओडिसा के मुख्यमंत्री के व्यक्तिगत सचिव के पद पर रहे है। उन्होंने केंद्र सरकार को 20अक्टूबर 23को वी आर एस के लिए पत्र लिखा था जिसे आज स्वीकार कर लिया गया है।