बिलासपुर।(अमित मिश्रा वायरलेस न्यूज़ ) छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी करने के साथ ही बेलतरा से सुशांत शुक्ला को भाजपा ने उतार दिया है , सुशांत के आने से बेलतरा चुनाव रोचक होने की ओर अग्रसर, सोशल मीडिया ब्राम्हण ग्रुप में सुशांत को बधाइयों का तांता लगा।
सुशांत के उतरने से भाजपा की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है? विजय केशरवानी के लिए चुनाव बहुत कठिन होने जा है । इस लिस्ट में चार सीटों पर कैंडिडेट्स का एलान किया गया है। बीजेपी ने अंबिकापुर सीट से भी प्रत्याशी का एलान किया है।
जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए बेलतरा से वर्तमान विधायक रजनीश सिंह की टिकट काटकर सुशांत शुक्ला को दिया गया है। समय कम होने के बाद भी सुशांत को बेलतरा की जनता एक अच्छे प्रत्याशी के तौर पर देख रहा है। विजय केशरवानी को क्षेत्र के लोग पैराशूट प्रत्याशी मान राही है। बेलतरा में 20 हजार ब्राम्हण मतदाता है। सुशांत को दिलीप सिंह जूदेव के सबसे करीबी के तौर पर जाना जाता है। यूथ आइकन के बतौर बहुत पापुलर भी है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.21केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू द्वारा एनटीपीसी सीपत के 6.25 करोड़ रु. के सीएसआर कार्यों का किया उद्घाटन एवं भूमिपूजन*
Uncategorized2025.12.21संत माता अद्दी अम्मा की मासिक वर्सी हर्षोल्लाह से मनाई गई
Uncategorized2025.12.21वन विकास निगम के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा करगी मंडल में कार्यकर्ता संपर्क अभियान के लिए पहुंचे
बिलासपुर2025.12.20वन्दे मातरम् मित्र मंडल का पथ संचलन


