बिलासपुर।(अमित मिश्रा वायरलेस न्यूज़ ) छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी करने के साथ ही बेलतरा से सुशांत शुक्ला को भाजपा ने उतार दिया है , सुशांत के आने से बेलतरा चुनाव रोचक होने की ओर अग्रसर, सोशल मीडिया ब्राम्हण ग्रुप में सुशांत को बधाइयों का तांता लगा।

सुशांत के उतरने से भाजपा की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है? विजय केशरवानी के लिए चुनाव बहुत कठिन होने जा है । इस लिस्ट में चार सीटों पर कैंडिडेट्स का एलान किया गया है। बीजेपी ने अंबिकापुर सीट से भी प्रत्याशी का एलान किया है।

जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए बेलतरा से वर्तमान विधायक रजनीश सिंह की टिकट काटकर सुशांत शुक्ला को दिया गया है। समय कम होने के बाद भी सुशांत को बेलतरा की जनता एक अच्छे प्रत्याशी के तौर पर देख रहा है। विजय केशरवानी को क्षेत्र के लोग पैराशूट प्रत्याशी मान राही है। बेलतरा में 20 हजार ब्राम्हण मतदाता है। सुशांत को दिलीप सिंह जूदेव के सबसे करीबी के तौर पर जाना जाता है। यूथ आइकन के बतौर बहुत पापुलर भी है।