विधानसभा चुनाव 2023

दीपक श्रीवास बने मस्तूरी

विधानसभा के पर्यवेक्षक


  • रायपुर/10/11/2023(वायरलेस न्यूज)
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर राज्य में सियासी पारा गर्म हो चुका है. सूबे में चुनावी मतदान 17 नवम्बर को होना हैं. सभी पार्टियां राज्य में सरकार बनाने की होड़ में लगी है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने छ्त्तीसगढ़ में चुनावों की तैयारियों की देखरेख के लिए  SC आरक्षित 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिये अपने पर्यवेक्षक नियुक्त किये हैं।
  • AICC, SC Department के चेयरमेन राजेश लिलाेथिया ने छत्तीसगढ़ के कोरबा काग्रेस के नेता दीपक श्रीवास को मस्तूरी विधानसभा में 17 नवम्बर 2023 को होने वाले चुनाव के लिये SC मतदाताओं को कॉग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिये पार्टी हित में कार्य व निगरानी करना एवम उसकी जानकारी पार्टी में उच्च पदाधिकारियों तक पहुँचाने के लिये पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। आपको बताते चले कि मस्तूरी से कॉग्रेस के पूर्व विद्यायक दिलीप लहरिया चुनाव मैदान में है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief