रायपुर (वायरलेस न्यूज) मतगणना होने में अभी तीन दिन बचे है और कांग्रेस भाजपा के जीत के दावे की चर्चा पूरे प्रदेश में जोरों पर है इसी बीच एक सनसनीखेज मामला रायपुर शैलेंद्र नगर स्थित एक बिल्डर के कार्यालय से आई रही है की यहां कार्यरत चार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी की जा रही है की उनका सिर्फ इतना ही कसूर है कि इन लोगों ने भाजपा को वोट नहीं कर कांग्रेस को किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरा वाकया इस प्रकार बताई जा रही है की हाल ही में छत्तीसगढ में चुनाव संपन्न हुए हैं और कार्यालयों में आपस में एक दूसरे कर्मियों के बीच चुनाव को लेकर चर्चा हुई और कौन किसको वोट किया इस बात की भनक भाजपा समर्थित बिल्डर के सीइओ को लगी तभी से उन कर्मियों पर दबाव बनाने लगे की किसी तरह से वे नौकरी से बाहर हो जाएं और उन कर्मियों को कार्यलय में ही सीईओ बुलाकर बेइज्जती किया फल स्वरूप तत्काल प्रभाव से एक पुरुष और महिला कर्मी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और दो पर दबाव है की आप भी इस्तीफा सौंप कर बाहर हो जाएं ।
शायद इस तरह की पूरे प्रदेश में पहली घटना है कि कोई कंपनी ने चुनाव से एक दिन पूर्व अपने पसंदीदा रायपुर पश्चिम से भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत को वोट करने मौखिक निर्देश दिया गया था और इनमे से कुछ कर्मी नही मान कांग्रेस को वोट कर दिए थे !