● नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले पर कोतरारोड़ थाने में अपराध दर्ज…..
*रायगढ़* । आज दिनांक 06.12.2023 को मदनपुर, खरसिया में रहने वाले तुरिन्दर बघेल (उम्र 27 वर्ष ) द्वारा मंगलूडीपा कोतरारोड़ में रहने वाले शशिभूषण महेंद्र के विरूद्ध एनटीपीसी लारा में जूनियर इंजीनियर के पर नौकरी के नाम पर 2 लाख रूपये लेकर धोखाधड़ी करने के संबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया । रिपोर्टकर्ता तुरिन्दर बघेल ने बताया कि वर्ष 2018 में रायपुर में बी.ई. की पढ़ाई कर रहा था । जहां साथ में खैरपुर रायगढ का यशवंत महतो, मालखरौदा का मुकेश सिदार, धमतरी का चद्रकांत यादव और जांजगीर चांपा का लिलेद्र कुमार भी पढ़ रहे थे । यशवंत महतो से मिलने उसका दोस्त शशीभूषण महेन्द्र जो मंगलूडीपा ईला माल रायगढ़ में रहता था अक्सर रायपुर आता था जिससे सभी का बातचीत होता था । एकबार शशीभूषण बताया कि उसकी गाडियां लारा एन.टी.पी.सी. में चलती है तथा वहां के अधिकारियों से उसकी अच्छी जान पहचान है । उसने बताया कि एन.टी.पी.सी. लारा में जूनियर इंजीनियर का वेकेन्सी निकला हुआ है, आप लोग वहां जॉब करना चाहते हो तो नौकरी लगवा दूंगा । उसकी बातों में आकर नौकरी लगाने की एवज में चारों लोग मिलकर 50,000 प्रति व्यक्ति कुल 2,00,000 रूपये एडवांस में उसके घर ईला माल में दिये थे । शशिभूषण बोला कि एक सप्ताह बाद सभी को ज्वानिंग के लिये फोन करूंगा तब आना । ज्वाईनिंग के 06 माह की ट्रेनिंग दौरान 16,000 रूपये मासिक वेतन मिलेगा और ट्रेनिंग के बाद वेतन में वृद्धि हो जायेगा। एक सप्ताह व्यतीत होने के बाद शशिभूषण का कोई फोन नहीं आया । तब शशिभूषण से पूछे, उसने अभी गेट पास जारी नहीं बना है कहकर टाल मटोल किया । शशिभूषण से कई बार संपर्क किये पर शशिभूषण नौकरी नहीं लगा पाया और एक साल में रूपये वापस कर दूंगा कहकर बोला पर अब तक रूपये वापस नहीं किया है । पीड़ित के लिखित आवेदन पर आरोपी पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप