अक्षत कलश का भव्य शोभा यात्रा

कोटा (वायरलेस न्यूज) श्री राम मंदिर अयोध्या में पूजित अक्षत कलश का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं अन्य अनुसांगिक संगठन करगी रोड कोटा के द्वारा भव्य शोभा यात्रा श्री शिव हनुमान मंदिर नाका चौक से महाशक्ति चौक, चंडी माता चौक, राधा कृष्ण मंदिर होते हुए श्री राम मंदिर में ,कोटा नगर के सभी 15 वार्ड एवं कोटा खंड के सभी 15 मंडलों में अक्षत कलश का पंडितों के मंत्रोच्चार के द्वारा पूजित कर ससम्मान वितरण किया गया । इस पावन अवसर पर कोटा नगर एवं सभी मंडलों से गणमान्य नागरिक, माताएं एवं बहिनें अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भगवान राम के कार्य में अपनी भूमिका गिलहरी की तरह निभाने के लिए भाग लिए। नगर में इस भव्य शोभा यात्रा का भूरी भूरी प्रशंसा हो रही थी और अपने को सभी भगवान के इस पुनीत कार्य में भाग लेने का अवसर मान रहे थे कि 500 वर्षों के बाद श्री राम मंदिर का भव्य निर्माण एवं श्री रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा का गवाही बन रहे हैं

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief