विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए नोडल अधिकारी श्री कटारिया

सारंगढ़ बिलाईगढ़, (वायरलेस न्यूज 4 जनवरी 2024) /जिले के विकसित भारत संकल्प यात्रा के केन्द्रीय नोडल अधिकारी एवं भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव श्री अमित कटारिया सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम घठोरा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए।
जिले के सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम केडार, अमलडीहा, अचानकपाली और घठोरा, बरमकेला विकासखंड के ग्राम बोरे और पिकरीमाल, बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पुरगांव, सिंघीटार, पीपरभवना (ग) और बेंगपाली में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। ग्रामीण जन जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए स्टॉलों में आवेदन जमा किए, इलाज कराएं और अन्य लाभ की जानकारी लिए। इस दौरान भारत को विकसित करने का संकल्प लिया गया। स्कूली बच्चों ने प्रस्तुति दी। ‘‘मेरी कहानी मेरी जुबानी‘‘ के तहत् हितग्राहियों ने योजनाओं के लाभ का अनुभव साझा किए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।