छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के महाधिवक्ता कार्यालय में अतिरिक्त महाधिवक्ता समेत 57 अधिवक्ताओं की हुई नियुक्ति
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में राज्य सरकार के विधि विभाग ने सात अतिरिक्त महाधिवक्ता समेत उप महाधिवक्ता, शासकीय अधिवक्ता, पेनल लायर समेत टीम का किया घोषणा
रायपुर(वायरलेस न्यूज) : राज्य सरकार के विधि विभाग ने छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता कार्यालय में अतिरिक्त महाधिवक्ता समेत पूरी टीम की नियुक्ति आदेश जारी कर दिया है। राज्य सरकार की ओर से जारी इस घोषित टीम में 64 अधिवक्ता शामिल हैं। इनमें अतिरिक्त महाधिवक्ता,उप महाधिवक्ता,शासकीय अधिवक्ता,उप शासकीय अधिवक्ता और पेनल लायर शामिल है।
रणबीर, विवेक , आशीष समेत सात अतिरिक्त महाधिवक्ता
हाईकोर्ट में अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में वाय एस ठाकुर,रणबीर सिंह मरहास,राज कुमार गुप्ता,आशीष शुक्ला,बीडी गुरु,विवेक शर्मा और सुनील काले में नियुक्त किया गया है।
शशांक समेत सात उप महाधिवक्ता नियुक्त
हाईकोर्ट में प्रवीण दास,विनय पांडेय,यू के एस चंदेल,संजीव पांडेय,शशांक ठाकुर,नीरज शर्मा,डॉ सौरभ कुमार पांडेय उप महाधिवक्ता नियुक्त किया गया है। डॉ सौरभ कुमार पांडेय ईडी के विशेष लोक अभियोजक भी हैं और आगे भी बने रहेंगे।
16 शासकीय अधिवक्ता नियुक्त
सूची में गैरी मुखोपाध्याय और धीरज वानखेड़े सहित अखिलेश कुमार,अजित सिंह,केशव गुप्ता,अरविंद दुबे,अजय पांडेय,सुप्रिया उपासने,राहुल तामस्कर,सतीश गुप्ता,संतोष सोनी,जितेंद्र श्रीवास्तव,और राजीव भारत शासकीय अधिवक्ता नियुक्त किए गए है।
16 उप शासकीय अधिवक्ता और 22 पेनल लॉयर की भी नियुक्त
राज्य सरकार ने महाधिवक्ता कार्यालय में 12 उप शासकीय अधिवक्ता और 22 पैनल लॉयर की भी नियुक्ति किया है।



Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.04.18जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के कर्मचारियों के सेवा समाप्ति आदेश हाई कोर्ट ने किया निरस्त
Uncategorized2025.04.18कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस 16 अप्रैल पर विशेष … शिक्षण एवं शोध से संवरेगा पत्रकारिता विश्वविद्यालय – डॉ शाहिद अली
Uncategorized2025.04.18जेएनयू दिल्ली की तर्ज पर कुलपति छत्तीसगढ़ में नई प्रथा चालू कर शिक्षण संस्था को अखाड़ा बना रहे है, छत्तीसगढ़ के लोग यह बात कब समझेंगे की बाहरी लोग आकर उन्हीं के ऊपर रौब दिखा कर चले जाते हैं!
Uncategorized2025.04.17भारतीय जनता युवा मोर्चा 18 अप्रैल को नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस भवन बिलासपुर का घेराव कर प्रदर्शन करेगी : निखिल केशरवानी