⏺️ थाना कोनी पुलिस टीम द्वारा निजात अभियान के तहत आबकारी एक्ट की कार्यवाही

⏺️ 01 प्रकरण में आरोपी के कब्जे से कुल 35 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पेश

नाम आरोपी- मुकेश कुमार लोनिया पिता स्व अवधराम लोनिया उम्र 32 वर्ष साकिन घुटकू खोलीपारा, थाना कोनी, जिला

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज.) मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले में अवैध शराब, गांजा एवं नशीली दवाई के विरुद्ध विशेष अभियान (निजात) चलाकर अधिक-से अधिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है, जिसके परिपालन में थाना कोनी की सयुक्त पुलिस टीम बनाकर थाना कोनी क्षेत्रों में सतत् निगाह रखी गई, मुखबिर सूचना के आधार पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के दबिश देकर उपरोक्त आरोपीे मुकेश लोनिया से जुमला 35 लीटर कच्ची महुआ शराबकीमती 10,500/रुपए को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम धारा- 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
⏩⏩ उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक गोपाल सतपथी, प्र. आर. संतोष सिह, महादेव कुजूर, प्रकाश तिवारी, शैलेन्द्र साहू, चन्द्रशेखर मरकाम, रमेश टंडन का सराहनीय योगदान रहा।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries