ट्रेनों की लेट लतीफी को लेकर वित्त मंत्री ओपी ने यात्रियों से खेद जताया

रायगढ़ ( वायरलेस न्यूज)रेलवे डी आर एम के साथ स्पेशल ट्रेन से रायगढ़ आए वित्त मंत्री ओपी ने ट्रेनों की लेट लतीफी को लेकर यात्रियों को हो रही असुविधा को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा आजादी के सत्तर सालो की तुलना मोदी जी के दस सालो से की जाए तो आपको रेल सुविधाओ का विस्तार स्पष्ट नजर आयेगा चाहे रेल लाइन का विस्तार हो या वंदे मातरम नई ट्रेन चलाने के मामले हो मोदी सरकार के दस साल कांग्रेस के सत्तर सालो पर भारी है। कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान केवल दो लाइन बिछाने का काम किया गया जबकि अभी चौथी लाइन बिछाने का काम चल रहा रहा है। वित्त मंत्री ने कहा सत्तर सालो के कांग्रेस कार्यकाल के कामों की सर्जरी चल रही है। किसी भी मर्ज के इलाज के दौरान थोड़ा दर्द सहना पड़ता है । रेल यात्रियों को होने वाली परेशानियों के लिए वित्त मंत्री ओपी ने माफी भी मांगी है। इस दौरान उन्होंने मोदी जी के एवं अश्वनी वैष्णव जी के पहल में पूरे देश में रेलवे सेक्टर में क्रांतिकारी परिवर्तन होने की बात भी कही।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries