बिलासपुर/(वायरलेस न्यूज) बुधराम यादव की दोहा गीत संग्रह “उपहार” का विमोचन मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिध्द भाषाविद् ,शिक्षाविद् ,संगीतकार डॉ.चितरंजन कर ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. विनय कुमार पाठक, पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में बलदाऊ राम साहू, माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’ एवं डॉ.ए. के. यदु उपस्थित रहे ।उल्लेखनीय है कि बुधराम यादव छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ गीतकार एवं साहित्यकार हैं। वे चार दशकों से भी ज्यादा समय से साहित्य की सेवा करते आ रहे हैं और आज भी समर्पित भाव से सक्रिय हैं। उनकी प्रकाशित कृतियों में “अंचरा के मया”, “गांव कहां सोरियावत हे”, ” चकमक चिनगारी भरे” प्रमुख हैं । उन्होंने डॉ. अजय पाठक की मूल कृति “बूढ़े हुए कबीर” का “डोकरा भईन कबीर”के नाम से छत्तीसगढ़ी में अनुवाद भी किया है।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में छंदशाला और समन्वय साहित्य समिति के संयुक्त तत्वाधान में बिलासपुर में साहित्य और संगीत के जुगलबंदी का मनमोहक आयोजन संपन्न हुआ। वरिष्ठ गीतकार बुधराम यादव के गीतों को रायपुर से आये डॉ. चितरंजन कर ने अपना स्वर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गीतों को सुनते रहे।यह कार्यक्रम डॉ.चितरंजन कर की संगीतमय श्रृंखला की महत्वपूर्ण कड़ी बन गई। वे इन दिनों प्रदेश के अलग-अलग शहरों में विभिन्न गीतकारों की रचनाओं पर केंद्रित संगीतमय प्रस्तुति दे रहे हैं। इस गरिमामय कार्यक्रम में विजय तिवारी,अमृतलाल पाठक,डॉ.अजय पाठक, सुनीता मिश्रा, शैलेन्द्र गुप्ता, मयंक मणि दुबे, विनय पाठक, गंगाधर पटेल,देवधर
दास महंत, पूर्णिमा तिवारी, एम. डी. मानिकपुरी आदि शहर के अनेक साहित्यकारों के अलावा बुधराम यादव के परिवार के सदस्य एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.04.16चीफ इंजीनियर एवं सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर छत्तीसगढ़ स्टेट पावर लि. अंबिकापुर साहित ठेकेदार प्रभोजत सिंह भल्ला के विरुद्ध अपराध पंजीकृत करने का दिया आदेश मुख्य नायक दंडाधिकारी अंबिकापुर के न्यायालय में धारा 156(3) स्वीकार करोड़ों के ई.पी.एफ एवं ई.एस.आई.सी फर्जी एवं कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर प्राप्त करने के संबंध में
Uncategorized2025.04.15दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेल लाइनों के विकास को नई रफ्तार*दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चल रही चौथी रेल लाइन की परियोजना *बिलासपुर – झारसुगुड़ा चौथी रेललाइन परियोजना* के तहत 54.57 किलोमीटर रेलखंडों का निर्माण किया गया
Uncategorized2025.04.15छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की अधिवक्ता “श्रीमती नौशिना आफरीन अली” को दिल्ली में एलएलएम में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया
Uncategorized2025.04.14इच्छा पूरक 40 दिन का अखंड श्री जपजी साहब पाठ 15 अप्रैल से आरंभ” धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थॉहिरिया सिंह साहब दरबार सिंधी कॉलोनी बिलासपुर में