लोगों ने पैसा कमाया हमने भक्ति कमाई,,, रवि रावलानी
बिलासपुर (वायरलेस न्यूज)एक शाम भगवान झूलेलाल के नाम चंद्र महोत्सव का आयोजन श्री झूलेलाल मंदिर सिंधु अमर धाम आश्रम झूलेलाल नगर चकरभाटा में किया गया कार्यक्रम की शुरुआत रात्रि 8:00 बजे भगवान श्री झूलेलाल जी व बाबा गुरमुख दास जी के फोटो पर पुष्प अर्पण कर पूज्य बहाराणा साहब की अखंड ज्योत प्रज्वलित कर की गई इस अवसर पर कटनी से मशहूर रवि रावलानी म्यूजिकल पार्टी के द्वारा भक्ति व संगीतमय🎤🎼🎹🎶 कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी गई उनके भजन सुनकर भक्तजन झूम उठे जिसमें एक भजन की
(लोगों ने पैसा कमाया हमने भक्ति कमाई… लोगों ने बंगला बनाया हमने सेवा कमाई…)
संत लाल सांई जी ने अपनी अमृतवाणी में आए हुए सभी भक्तजनों को चंद्र दिवस की बहुत-बहुत बधाइयां व शुभकामनाएं दी और कहा कि झूलेलाल चालिहा महोत्सव समापन के बाद प्रथम चंद्र दिवस है और आज यह चंद्र दिवस माघ के महीने में आया है जो बड़ा ही महत्वपूर्ण है क्योंकि कहा जाता है माघ माह में भक्तजनों को जो हिंदू धर्म से जुड़े हुए हैं उनको मंदिर में जरूर जाना चाहिए कोई भी मंदिर हो वह अमृत वेले में उठकर नदी तालाब में स्नान करना चाहिए और अगर गंगा स्नान करते हैं तो बहुत ही अच्छी बात है और नहीं तो कम से कम अपने घर में ही स्नान करके पूजा पाठ करके दान पुण्य करना चाहिए इसका फल जरूर मिलता है और आज बड़ी खुशी की बात है कि हमारे बीच भगवान झूलेलाल जब अपनी लीलाएं समाप्त करके अंतर ध्यान हो रहे थे तो अपनी गद्धी संत पुगर को सौंप गए थे उनके वंश से जामनगर गुजरात से आज दादी माँ जी आई है जिनके रुहानी दर्शन से ही आपके कष्ट दूर हो जाएंगे और आपको जाने की जरूरत नहीं है वे खुद यहां आई है पवित्र दिन है आज चंद्र दिवस है ओर हम सभी के लिए बड़े खुशी की बात है
झूलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप के द्वारा दादी जी का स्वागत और सम्मान किया गया सांई जी ने कहा कि वैसे तो 12 महीने ही सिंधु अमरधाम आश्रम में नित्य नियम कार्यक्रम होते रहते हैं वह लोगों के जनकल्याण के लिए भी कार्यक्रम होते रहते हैं जैसे जनवरी माह में जनेऊ संस्कार का आयोजन किया गया ,8 मार्च महाशिवरात्रि के दिन बाबा गुरुमुख दास जी का अवतरण दिवस है उस दिन सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा जिस किसी के परिवार में अगर किसी युवक अथवा युवती की सगाई हो गई है तो वह अपना विवाह इस निशुल्क सामूहिक विवाह के आयोजन में कर सकता है अपना नाम बाबा गुरमुख दास सेवा समिति के सदस्य के पास लिखवा सकता है यह निशुल्क विवाह समारोह है कार्यक्रम के आखिर में बाबा गुरमुख दास सेवा समिति के द्वारा रवि रावलानी म्यूजिकल पार्टी का स्वागत व सम्मान किया गया इस अवसर पर “हमर
संगवारी” के प्रधान संपादक विजय दुसेजा व गोविन्द दुसेजा का शाल भेंट कर सम्मान किया गया एवं पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कॉलोनी के अध्यक्ष भाई जगदीश जज्ञासी का भी
सम्मान किया गया कार्यक्रम के अंत में आरती ,अरदास की गई, पल्लव पाया गया, प्रसाद वितरण किया गया. आए हुए सभी श्रद्वालुजनो के लिए आम भंडारे का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में लोगों ने भंडारा ग्रहण किया
पूज्य बहाराणा साहब को ढोल बाजे के साथ मंदिर से निकालकर तालाब में विधि विधान के साथ संत लाल सांई जी के द्वारा पूज्य बहराणा साहब का विसर्जन किया गया व अखंड ज्योत को प्रवाहित किया गया
आज के इस पूरे कार्यक्रम का सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया हजारों की संख्या में लोगों ने घर बैठे आज के कार्यक्रम का आनंद लिया इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भक्त जन छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र वह कई शहरों से शामिल हुए आज के इस आयोजन को सफल बनाने में बाबा गुरमुख दास सेवा समिति व झूलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
विजय दुसेजा
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन
- Uncategorized2024.11.21धरमजयगढ़ के हाटी में हाथी शावक के तालाब में डूबने से हुई मौत
- Uncategorized2024.11.20स्वदेशी मेले में बुधवार को स्वदेशी जागरण मंच ने पुण्य श्लोक लोक माता अहिल्या देवी होल्कर की त्रि-शताब्दी जयंती समारोह का आयोजन किया
- Uncategorized2024.11.20अ.भा. अग्रवाल सम्मेलन का सुशील रामदास प्रदेश उपाध्यक्ष व राजेश अग्रवाल को बनाया गया रायगढ़ का जिला अध्यक्ष