
बिलासपुर (अमित मिश्रा संपादक वायरलेस न्यूज) आज पुलवामा के शहीदों को बिलासपुर 36 मॉल परिसर में सीआरपीएफ के डीआईजी श्री राजकुमार ने केंडल लाईट जला कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सलामी दी,इस अवसर पर बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के अफसर और जवान सहित सिविलियन उपस्थित रहे।

सीआरपीएफ के डीआईजी श्री राजकुमार ने उपस्थित जवानों और सिविलियन को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज ही के दिन कश्मीर के पुलवामा में घटना के समय मैं वही पदस्थ था जिस समय यह दुर्भाग्यजनक घटना घटित हुई, कायरों ने सोते हुए निहत्थे जवानों पर हमला किया। आज रूंधेहुए मन से अपने 40शहीद जवानों को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया ।और डीआईजी ने दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुए सैल्यूट दी। बड़ी संख्या में उपस्थित जवानों और सिविलियन मोमबत्ती जला कर सभी बच्चे महिलाएं श्रद्धांजली दिए।

इस अवसर पर राजकुमार dig, रामविलास गुप्ता कमांडेंट, बी के चौधरी डिप्टी कमांडेंट, मयंक डडसेना कमांडेंट, श्रीमती नीलिमा नरजरी डिप्टी कमांडेंट, अंकित कुमार सहायक कमांडेंट, श्रीमती कलावती सहायक कमांडेंट, अनिल कुमार टोपनो, , जे पी बाउसर, सी भास्कर, ओ पी शर्मा, पिली नर्जरी सहायक कमांडेंट सहित श्री गुप्ता, श्री कौशिक , अशीष चंदेल आपरेशन मैनेजर 36 मॉल अमित जैन, और
50 जवान सीआरपीएफ केंद्र भरनी बिलासपुर भी उपस्थित रहे ।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.21केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू द्वारा एनटीपीसी सीपत के 6.25 करोड़ रु. के सीएसआर कार्यों का किया उद्घाटन एवं भूमिपूजन*
Uncategorized2025.12.21संत माता अद्दी अम्मा की मासिक वर्सी हर्षोल्लाह से मनाई गई
Uncategorized2025.12.21वन विकास निगम के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा करगी मंडल में कार्यकर्ता संपर्क अभियान के लिए पहुंचे
बिलासपुर2025.12.20वन्दे मातरम् मित्र मंडल का पथ संचलन


