बिलासपुर : भारी वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत

बिलासपुर. (वायरलेस न्यूज) तेज रफ्तार वाहनों से मौतों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा. आज फिर एक सड़क हादसे में 2 लोगों की जान चली गई. 2 युवक बाइक से जा रहे थे, जिन्हें तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रतनपुर कोरबा मार्ग पर अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार, रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलतरा रैनपुर के पास एनएच में शनिवार सुबह 10:30 बजे के करीब यह हादसा हुआ. किसी अज्ञात भारी वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाइक सवार दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. रतनपुर पुलिस मृतकों की शिनाख्ती और अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है.

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief