रेलवे मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को कैप कोर्ट लगाकर 194 मामले में एक लाख डेढ़ हजार का अर्थदंड लगाकर जुर्माना वसूलने के आदेश दिए।

रायगढ़ ।वायरलेस न्यूज़। पिछले तीन-चार महीने से रेल सुरक्षा बल रायगढ़ एक अभियान चला कर ट्रेनों में सामान भेजने वाले हाकरो, रेल यात्रियों को तंग कर उनसे पैसे मांगने वाले किन्नरो, ट्रेनों में चेन पुलिंग करने वाले, महिला बगियन में यात्रा करने वाले पुरुषों के विरुद्ध 194 मामले दर्ज किए थे मंगलवार को विशेष रेल्वे मजिस्ट्रेट बिलासपुर ने रायगढ़ में कैंप कोर्ट लगाकर सभी आरोपियों को अर्थ दंड से करके समझाइश देकर जुर्माना वाले के आदेश दिए। रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा मीडिया को बताया कि पिछले तीन-चार महीना से रेल सुरक्षा बल की टीम ने एक विशेष अभियान चलाकर ट्रेनों में फेरी कर समान बेचने वाले हाकरो ,चेन पुलिंग करने वाले,महिला बोगी में यात्रा करने वाले लोगो और ट्रेनों में यात्रियों को तंग कर उनसे रुपए मांगने वाले किन्नरों के विरुद्ध तकरीबन 194 मामले दर्ज किए थे। मंगलवार को विशेष रेल्वे मजिस्ट्रेट बिलासपुर श्रीमान पवन अग्रवाल ने रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ में कैप कोर्ट लगाकर सभी मामलों के आरोपियों पर अर्थदंड लगाकर जुर्माना वसूलने के आदेश दिए बल की टीम ने उनसे एक लाख एक हजार पांच सौ रुपए जुर्माने की राशि वसूल की है। इसके बाद विशेष रेल्वे मजिस्ट्रेट बिलासपुर श्रीमान पवन अग्रवाल ने रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ में कैप कोर्ट में सभी आरोपियों को समझाइए देकर बताया कि ट्रेनों में इस तरह के अपराध करने से आप लोगो को बचना चाहिए ।