बिलासपुर/रायगढ़. (वायरलेस न्यूज)
जिंदल समूह के संस्थापक और भारतीय उद्यमिता की धाक पूरी दुनिया में जमाने वाले ओमप्रकाश जिंदल की 19वीं पुण्यतिथि पर जेएसपी परिवार ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

जिंदल स्टील एंड पॉवर के कार्यपालन निदेशक सब्यसाची बंद्योपाध्याय, जिंदल लेडिज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अनंदिता बंद्योपाध्याय एवं वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा बाबूजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रमों की शुरूआत हुई। फिर पूरे दिन श्रीमद्भगवत गीता का पाठ चलता रहा। इसके अलावा फोर्टिस-ओपी जिंदल अस्पताल, आशा-द होप, ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी, ओपी जिंदल कम्यूनिटी कॉलेज एवं स्टील स्ट्रक्चरल डिवीज़न पूंजीपथरा में भी श्रद्धांजलि दी गई। जेएसपी फाउंडेशन की टीम द्वारा शहर एवं आसपास के गांवों में विविध कार्यक्रम गए।
31 मार्च को जिंदल समूह के संस्थापक ओपी जिंदल की 19वीं पुण्यतिथि मनाई गई। संपूर्ण जिंदल उद्योग समूह के साथ रायगढ़ में भी इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सुबह 8 बजे जेएसपी परिसर में सेंट्रल बेरियर के पास स्थित श्री जिंदल की प्रतिमा पर जेएसपी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सब्यसाची बंद्योपाध्याय, श्रीमती अनिंदिता बंद्योपाध्याय, संजीव चौहान, संजय सिन्हा, अरविंद कुमार भगत, अमित खोखर, राम किशोर सहित अन्य अधिकारीयों ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। फिर सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर परिक्रमा की। इसके बाद परिसर स्थित मंदिर में श्रीमद्भगवत गीता का पाठ शुरू हुआ। यह पाठ देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान जेएसपी के सभी विभागों के प्रमुख तथा अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इसके अलावा सभी केंद्रों में आवश्यकतानुसार टीवी, वाटर कूलर, कूलर, बर्तन, फ्रिज, सूखा राशन सहित अन्य सामग्रियां भी उपलब्ध करायी गयीं। विशेष बच्चों के संस्थान उम्मीद, नीलांचल, बूढ़ीमाई सेवा समिति, चक्रधर बाल सदन, डी—एडिक्शन सेंटर समर्थ, नवजीवन, घरौंदा, आशियाना, मातृ—निलयम आदि में भी भोजन की व्यवस्था के साथ ही उनकी जरूरत के अनुसार सामग्री उपलब्ध करायी गयी। मां भगवती गौ—सेवा केंद्र में पशुधन उपचार शिविर लगाया गया एवं पशु आहार भी उपलब्ध कराया गया।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.04.05क्रिकेटर परमत्मा पांडे ने मेलबर्न में चल रहे VTCA 1st XI रॉय शील्ड टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर शहर का मान बढ़ाया
Uncategorized2025.04.04*पांबन ब्रिज में दिखती है देश की बुलंदी*के अन्नामलाई अध्यक्ष, भाजपा तमिलनाडु The Country’s Glory Shines Through the Pamban Bridge*
Uncategorized2025.04.04*एनटीपीसी तलईपल्ली ने 46% वृद्धि के साथ 1.1 करोड़ टन कोयला उत्पादन कर रचा नया कीर्तिमान*
Uncategorized2025.04.03महामाया मन्दिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सतीश शर्मा ने गिरफ्तारी से बचने सेशन कोर्ट में लगाया अग्रिम जमानत याचिका, हुआ खारिज