रेल सुरक्षा बल की टीम ने गुप्त सूचना पर मारा छापा 3 गांजा तस्कर मादक पदार्थ (गांजा) 9लाख बेसठ हजार रुपया के साथ गिरफ्तार
रायपुर। वायरलेस न्यूज नेटवर्क। रेल सुरक्षा बल की मंडल टास्क टीम-1 रायपुर एवं आर.पी.एफ. पोस्ट रायपुर द्वारा 03 गांजा तस्कर को मादक पदार्थ (गांजा) कीमती 962000/ रुपया के साथ गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल कर ली है। उन तस्करो पकड़कर जीआरपी रायपुर को एनडीपीएस एक्ट के तहत् विधिवत् कार्यवाही के लिए सुपुर्द किया गया है l
मामले की जानकारी देते हुए रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर प्रभारी निरीक्षक मनोरंजन मुखर्जी ने वायरलेस न्यूज को बताया कि दिनांक 04.04.24 को मंडल टास्क टीम-1 रायपुर एवं आरपीएफ पोस्ट रायपुर के साथ सघन चेकिंग के दौरान लोकसभा चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर नशे के सौदागरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन नारकोस के तहत मुखबीर की सूचना के आधार पर रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी एम के मुखर्जी के नेतृत्व में उप निरीक्षक के.बी.गुप्ता, सउनि डी.के.वर्मा, प्रआ/पी.के.मेश्राम, आरक्षक/एस.के.गिरी ,आ.देवेश सिंह, आर.पी.एफ. टीम द्वारा आपरेशन नारकोस के तहत मुखबिर सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन रायपुर के प्लेटफार्म नंबर 07 बिलासपुर छोर पोल न. 02 के पास मुखबिर के बताए आधार पर 03 संदिग्ध व्यक्ति को दिनांक 04.04.2024 को समय 22.30 बजे घेरा बंदी कर पकड़ा पकडे जिनके पास चेकिंग के दौरान आरोपी सुशील सेलमा पिता राज सेलमा उम्र. 27 वर्ष निवासी-पडकीमाल पोस्ट-बड़भैरो थाना-तरभा जिला-सोनपुर (उडिसा) के पास रखे 01 नीला ग्रे रंग का पिठ्ठू बैग के अंदर रखे 06 पैकेटो वजन 06 kg 300 gm ,महेन्द्र प्रधान वल्द बीरप्रधान उम्र. 24 वर्ष निवासी-पडकीमाल पोस्ट-बड़भैरो थाना-तरभा जिला-सोनपुर (उडिसा) के पास रखे एक पिठ्ठू बैग नीला ग्रे रंग के अंदर रखे 05 पैकेट वजन 05 kg 200 gm व एक नग स्काई ब्लू रंग का ट्राली बैग के अंदर रखे 14 पैकेट वजन करने पर 14 क्रि 600 gm , विश्वनाथ नाग पिता शंकरनाग उम्र. 23 वर्ष निवासी-पडकीमाल पोस्ट-बड़भैरो थाना-तरभा जिला-सोनपुर (उडिसा) के पास रखे एक पिठ्ठू बैग ग्रे रंग के अंदर रखे 07 पैकेट का वजन करने पर 07 kg 300 gm व एक नग ग्रे रंग का ट्राली बैग के अंदर रखे 14 पैकेट का वजन करने पर 14 kg 700 gm ,मादक पदार्थ गांजा पाया गया। उक्त तीनो आरोपियो से मिले 46 पैकेट मादक पदार्थ वजन 48 कि. 100 gm जिसका कीमती लगभग 962000/ (नौ लाख बैसठ हजार रुपया) ,उक्त आरोपियो को एनडीपीएस एक्ट के तहत् विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बरामद गांजा को उडिसा बलांगीर से खरीदकर ट्रेन मार्ग से रायपुर आना और सडक मार्ग से बेचने के लिये दुर्ग जाने के लिये आया था कि पकडा गया।
कार्यवाही में पकड़े गए उक्त आरोपी व जप्त शुदा मादक पदार्थ गांजा सहित विधिवत कार्यवाही उपरांत आरोपी को जब्त गांजा ,संपूर्ण कागजात के साथ शासकीय रेल पुलिस थाना रायपुर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया जिस पर शासकीय रेल पुलिस थाना रायपुर द्वारा अपराध क्रमांक -45/2024 धारा- 20(बी) एनडीपीएस एक्ट दिनांक 05/04/24 का मामला पंजीबद्ध कर उक्त आरोपी को माननीय विशेष एनडीपीएस न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया जहाँ सभी तीनों आरोपी जेल चले गए
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप