शहर में चेट्रीचंड्र झूलेलाल जन्मोत्सव की रही धूम
मधुर गीत संग निहाल होकर झूमे समाज के श्रद्धालु

रायगढ़। (वायरलेस न्यूज) शहर के सिंध समाज के श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य देव झूलेलाल की जयंती को ऐतिहासिक एवं यादगार ढंग से मनाया। जल के देवता माने जाते हैं झूलेलाल। सिंध समाज के श्रद्धालुगण अपने आराध्य देव झूलेलाल को जल के देवता वरुण का अवतार मानते हैं और चैत्र माह के शुक्ल पक्ष में चन्द्र दर्शन की तिथि को सिंधी चेटीचंड्र मनाते हैं।
सिंध समाज के लोगों का यह सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है व झूलेलाल जयंती है। वहीं जयंती पर समाज के श्रद्धालुगण मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करते हैं। वहीं इस बार भी आज विधिवत ढंग से समाज के सभी वर्ग के लोगों ने किया व शाम छह बजे पक्की खोली से जब भगवान झूलेलाल की महाआरती के बाद झांकियां उनकी दिव्य ज्योति, संत कंवरराम की झांकी व धुमाल पार्टी, कर्मा पार्टी, डांडिया नृत्य बैंड पार्टी, आतिशबाजी और मधुर भजन के साथ निकली तब हजारों श्रद्धालुओं के कदम खुशी से थिरकने लगे और समाज के सभी आयु वर्ग के श्रद्धालुओं ने मधुर भजन जय झूलेलाल के साथ खुशी से निहाल होकर थिरकने लगे।
आज सुबह 10 बजे भगवान् झूलेलाल की आरती कार्यक्रम रखा गया। तत्पश्चात सेसा प्रसाद (मीठा चावल) का घर घर जाकर वितरण किया गया व सुबह 10 बजे समाज के युवक युवतियों की संयुक्त रैली झूलेलाल मंदिर से नगर भ्रमण के लिए निकाली गई। भगवान झूलेलाल जयंती की खुशी में दोपहर 1 बजे से सिंधु भवन में आम भंडारे का आयोजन किया गया और शाम पांच बजे झूलेलाल मंदिर से भव्य शोभा यात्रा के साथ बहराणा (ज्योत) की निकासी की गईप् शोभा यात्रा के साथ समाज के इष्टदेव भगवन झूलेलाल और संत कंवरराम की झांकियां भी निकाली गई प्
शोभा यात्रा का जगह जगह शरबत, नमकीन, प्रसाद आदि का वितरण कर आत्मीय स्वागत किया गया प् शोभा यात्रा झूलेलाल मंदिर से शुरू होकर चक्रधर नगर चैक , संत कंवरराम कॉलोनी होते हुए दरयाह शाह (केलो तट) पर भगवान् झूलेलाल जी की आरती पश्चात बहराणा (ज्योत) विसर्जन के साथ समापन हुई।
आज 10 अप्रैल को रात्रि 9 बजे झूलेलाल मंदिर प्रांगण में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशंसा पत्र एवं मेमोंटो प्रदान कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा प् इसके अतिरिक्त समाज के रक्तदाताओं, प्रावीण्य सूची में आने वाले, व्यावसायिक डिग्री हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को भी प्रशंसा पत्र एवं मेमोंटो प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
सिंधी समाज ने निकाली बाईक रैली
चेट्रीचंड्र महोत्सव पर रायगढ़ में सिंधी समाज ने आज बुधवार को बाइक रैली निकाली। रैली में मुख्य इष्ट देव साई झूलेलाल जी की मूर्ति को कार पर विराजमान कर शहर का भ्रमण किया, यह रैली दोपहर 1 बजे सिंधी कॉलोनी पक्की खोली, चक्रधर नगर चैक से निकलकर हेमुकलाणी चैक, सुभाष चैक, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चैक होते हुए वापसी सिंधी कॉलोनी पक्की पहुंची। इसमें महिलाओं ने व्हाइट ड्रेस कोड में रैली का नेतृत्व किया। रैली के बाद लंगर की व्यस्था भी की गई थी। लंगर के बाद देर शाम सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर से झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो सिंधी कॉलोनी पक्की खोली से निकलकर चक्रधर नगर चैक, हेमुकालाणी चैक, सुभाष चैक होते हुए पूरे शहर का भ्रमण करने के बाद केलो नदी तट पर सिंधी समाज के इष्टदेव झूलेलाल की आरती की गई तथा झूलेलाल साहिब की ज्योत को विसर्जन किया किया।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.04.04*पांबन ब्रिज में दिखती है देश की बुलंदी*के अन्नामलाई अध्यक्ष, भाजपा तमिलनाडु The Country’s Glory Shines Through the Pamban Bridge*
Uncategorized2025.04.04*एनटीपीसी तलईपल्ली ने 46% वृद्धि के साथ 1.1 करोड़ टन कोयला उत्पादन कर रचा नया कीर्तिमान*
Uncategorized2025.04.03महामाया मन्दिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सतीश शर्मा ने गिरफ्तारी से बचने सेशन कोर्ट में लगाया अग्रिम जमानत याचिका, हुआ खारिज
छत्तीसगढ़2025.04.03बिलासपुर की घटना के बाद ध्वनि प्रदूषण निर्यंत्रण समिति से पर्यावरण प्रेमियों की मार्मिक अपील: प्राकृतिक आपदा नहीं है यह, आपके हमारे बच्चों के साथ भी हो सकती है