
(पामगढ़ से वायरलेस न्यूज के लिए सीता टंडन)
पामगढ़ के परसदा आरसमेटा में हाईवा ने एक परिवार को जन्मदिन की खुशियां मनाने से पहले ही उजाड़ गया है । दुर्घटना की भयावता को देखते हुए और प्रशासन की लापरवाही से गुस्साएं लोगों ने चक्का जाम कर दिया है बताया जा रहा है कि लगभग 12:00 बजे कोनार का कश्यप परिवार अपने नातीन का जन्मदिन मनाने पामगढ़ के परसदा जा रहा था जैसे ही वे परसदा आरसमेटा के पास पहुंचे विपरीत दिशा से आ रही हाईवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया और कश्यप परिवार को कुचलते हुए निकल गया । इस भयंकर दुर्घटना में पिता रामकुमार कश्यप उम्र 42 वर्ष छिटककर दूर जा गिरे वही 19 वर्षीय पुत्र प्रकाश कश्यप मां शतरूपा कश्यप तथा रामकुमार कश्यप भी हाइवा से घायल होकर बेहोश हो गए । इस भयंकरतम दूर्घटना में 3 वर्षीय नातिन बुरी तरह कुचली गई और तुरन्त ही प्राण त्याग दिया । रामकुमार कश्यप , पुत्र प्रकाश कश्यप तथा रामकुमार कश्यप की तीन वर्षीय नातिन दुर्घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिए । प्रकाश कश्यप की मां शतरूपा कुश्यप को तुरंत पामगढ़ सीएचसी ले जाया कहा गया ,जहां उन्हें भी मृत घोषित कर दिया गया । चार लोगों की एक साथ मौत से लोगों में गुस्से का पारावार न रहा। लोग सड़क पर झुमने लगे और लोगों ने चक्का जाम करना शुरू कर दिया चक्का जाम की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया एसडीम तथा डीएसपी के अलावा अकलतरा , शिवरीनारायण नारायण और मुलमुला पुलिस पहुंची तथा आंदोलनकारियो को समझाने का प्रयास किया । इसी बीच पुलिस वालों ने मृत लोगों के शव को पामगढ़ सीएचसी सेंटर भेज दिया । तब लोगों ने मुलमुला थाना के सामने प्रदर्शन करना चालू कर दिया है । समाचार लिखे जाने तक लोग चक्का जाम पर डटे हुए हैं।
लोगों के उद्वेलित होने के डर से शवों को हटाया गया
चार – चार लोगों की मौत और खासकर तीन वर्षीय नातिन की वीभत्स मौत से लोगों के आक्रोशित होने के डर से पुलिस प्रशासन भयभीत था और इसलिए शवों को आनन-फानन में दूर्घटना स्थल से हटाया गया लेकिन इस जल्दबाजी में पुलिस प्रशासन ने शवों को घसीटते हुए एम्बुलेंस में डाला और मृतक लोगों का अपमान किया है जिससे लोगों में अत्यंत आक्रोश है साथ ही हाइवा चालक को पुलिस द्वारा अन्यंत्र किये जाने से लोग आक्रोशित थे
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.21केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू द्वारा एनटीपीसी सीपत के 6.25 करोड़ रु. के सीएसआर कार्यों का किया उद्घाटन एवं भूमिपूजन*
Uncategorized2025.12.21संत माता अद्दी अम्मा की मासिक वर्सी हर्षोल्लाह से मनाई गई
Uncategorized2025.12.21वन विकास निगम के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा करगी मंडल में कार्यकर्ता संपर्क अभियान के लिए पहुंचे
बिलासपुर2025.12.20वन्दे मातरम् मित्र मंडल का पथ संचलन


