नारी स्वाभिमान व स्वास्थ्य को समर्पित पावना अभियान बढ़ा अगले सोपान की ओर
स्वच्छता सखियों की प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित

रायगढ़, (वायरलेस न्यूज़12 मार्च2021) नारी स्वाभिमान व स्वास्थ्य सुरक्षा को समर्पित पावना अभियान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने हमारे दूत तैयार हैं। जिले को शत-प्रतिशत माहवारी स्वच्छ बनाने के इस अभियान की बागडोर अब स्वच्छता सखियों के हाथों में हैं। ये समाज में माहवारी से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने में सुधारक की भूमिका निभायेंगे। यही नहीं अब इनके जरिये जिले में सेनेटरी नैपकिन के उपयोग के प्रति जागरूकता प्रसार के साथ किफायती दरों पर उसकी उपलब्धता भी सुनिश्चित होगी। उक्त बातें कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज नगर निगम ऑडिटोरियम में कही। मौका था पावना अभियान के तहत पंचायतों में कार्य करने के लिये चिन्हांकित स्वच्छता सखियों के माहवारी स्वच्छता के क्षेत्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम का। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि माहवारी स्वच्छता एक अत्यंत संवेदनशील विषय है। जिस पर जागरूकता अत्यंत आवश्यक है, खासकर ग्रामीण ईलाकों में व्याप्त भ्रांतियां को दूर करने को लेकर। उन्होंने राजनांदगांव में अपनी पदस्थापना के दौरान देखी एक घटना का जिक्र करते हुये कहा कि वहां अंदरूनी ईलाके के गांव में माहवारी के दिनों में महिलाओं की घर से अलग बने कमरे में रखा जाता था। उन्होंने बताया कि यह देखना अत्यंत पीड़ादायक था, कि आज के समय में भी लोग माहवारी को लेकर जागरूक नहीं है जब महिलाओं को देखरेख की ज्यादा जरूरत हो तो अलग रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि माहवारी के समय महिलायें भी जरूरी सावधानी नहीं बरतती है, कपड़ों का इस्तेमाल करती है। जिससे उन्हें कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यह महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर का भी एक कारण बनता है।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि इन सब पहलुओं को ध्यान में रखते हुये जिले में पावना अभियान की शुरूआत की गई है। जो महिलाओं के स्वाभिमान व सेहत को समर्पित है। उन्होंने स्वच्छता सखियों से आव्हान किया कि यहां सीखी बातों को गांवों में जाकर लोगों को बताये, उन्हें जागरूक करें। इस सामाजिक बदलाव का आगाज प्रशासन ने किया है लेकिन इसे अंजाम तक पहुंचाना आप सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अगले 5-6 माह में सेनेटरी नैपकिन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिये ग्रामीण ईलाकेे की हर महिला तक पहुंचना होगा।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि लगभग 16 लाख की जनसंख्या वाले रायगढ़ जिले में आधी आबादी महिलाओं की है। उन्होंने मौजूद स्वच्छता सखी व स्व-सहायता समूह की महिलाओं को कहा कि यहां बैठे 800 महिलाओं की जिम्मेदारी है कि इस जिले की इस आधी आबादी तक पावना अभियान को लेकर पहुंचे। जिससे हम रायगढ़ को शत-प्रतिशत माहवारी स्वच्छ जिला बनाने के अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें।
इस प्रशिक्षण सह कार्यशाला में यूनिसेफ से आये मास्टर टे्रनर्स ने महिलाओं को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने माहवारी से जुड़ी सारे बायोलाजिकल तथ्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर माहवारी स्वच्छता से जुड़ी डाक्युमेन्ट्री भी दिखाई गई। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री टी.के.जाटवर, स्वच्छ भारत मिशन श्री निमिश साव, एनआरएलएम से श्री विरेन्द्र राय, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन से सुश्री मोनिका इजारदार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
अवेयरनेस व अवेलेबिलिटी के दोहरे लक्ष्य पर होगा काम
कलेक्टर श्री भीम सिंह की पहल पर जिले को माहवारी स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से पावना अभियान की शुरूआत की गई है। यह अभियान अवेयरनेस व अवेलेबिलिटी के दोहरे लक्ष्य की पूर्ति के लिये क्रियान्वित किया जायेगा। सेनेटरी नैपकिन के उपयोग से जुड़ी भ्रांतियों को दूर कर ग्रामीण ईलाकों में शत-प्रतिशत किशोरी बालिकाओं व महिलाओं द्वारा इसके उपयोग को बढ़ावा देने के लिये जागरूकता के विषय पर कार्य होगा तो वहीं किफायती दरों पर अच्छी गुणवत्ता के सेनेटरी नैपकिन की उपलब्धता करवाये जायेंगे। जागरूकता का काम स्वच्छता सखियों द्वारा किया जायेगा। जो गांव में महिलाओं से संपर्क कर उन्हें इसके लाभ बतायेंगी। स्व-सहायता समूह सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध करवाने की दिशा में करेगा। इसके लिये कलेक्टर श्री सिंह की पहल पर सीएसआर से 100 महिला स्व-सहायता समूह को 50-50 हजार रुपये की राशि प्रदान की जा रही है। प्रत्येक समूह 5-5 गांवों में नैपकिन उपलब्ध करवाने का कार्य करेगी।
पंचायतों में दिखाई जायेगी पैडमेन फिल्म
कलेक्टर श्री सिंह ने इस मौके पर कहा कि माहवारी स्वच्छता पर बनी पैडमेन फिल्म का प्रदर्शन सभी पंचायतों में किया जायेगा। जिससे माहवारी से जुड़े भ्रांतियों, समस्याओं व उसके निदान के बारे में मनोरंजक तरीके से जान सके।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief