“भाई साहेब श्री मेहरबान सिंह साहिब की मासिक वसी मनाई गई ” प्रभात फेरी 9 को निकाली जाएगी
बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी सिंधी कॉलोनी स्थित धन गुरु नानक डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंग दरबार मे भाई साहेब श्री मेहरबान सिंह साहिब जी की मासिक वरसी श्रद्धा भक्ति से मनाई गई दोपहर को पंज प्यारों ने जपुजी साहेब का पाठ किया उसके बाद पंज प्यारों भोजन प्रसाद कराया गया उसके बाद रात्रि 8से 9 बजे तक सुखमनी साहिब जी का पाठ भी किया गया जन कल्याण के लिए अरदास की गई. बाद में सभी ने लंगर प्रसाद भी किया,गुरुद्वारा प्रबंधक भाई साहब मूलचंद नारवानी ने बताया कि 9अक्टूबर से प्रभात फेरी प्रारंभ की जायेगी जो शहर के प्रमुख मांगों से होते हुए दरबार साहिब वापस आयेगी अनेक श्रद्धालु इसमें अपनी सेवाएं देते हैं और बड़ी श्रद्धा से प्रातः 5:00 बजे निकाली जाएंगी दरबार के सेवादारी डा.हेमंत कलवानी ने सभी साथ संगत से अपील की है कि इस प्रभात फेरी एव इच्छा पूरक 40 दिवसीय अखंड जपजी साहिब में परिवार सहित शामिल हो कर पुण्य लाभ प्राप्त करें
इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में दरबार के सेवादारी भाई साहब मूलचंद नारवानी,सोनू मूलचंदानी ,पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी, प्रकाश जज्ञासी ,नानक पंजवानी, राजकुमार कलवानी, दिलीप जगमलनी,राजू धामेचा, जगदीश सुखीजा, चंदू मोटवानी ,नरेश मेहरचदानी ,भोजराज नारवानी, मेघराज नारा, अशोक जज्ञासी ,जगदीश जज्ञासी, विष्णु धनवानी, सुरेश माधवानी, अशोक मतलानी, विकास बजाज, अनीता नारवानी, पलक हर्षपाल, कंचन रोहरा, ज्योति हिंदूजा,पलक माखीजा, राखी ईदनानी, वर्षा सुखीजा, कशिश जेसवानी, गंगाराम सुखीजा, बलराम रामानी ,रमेश भागवानी, अविनाश हिंदूजा एवं अनेक सेवादारी सक्रिय है.
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.20स्वदेशी मेले में बुधवार को स्वदेशी जागरण मंच ने पुण्य श्लोक लोक माता अहिल्या देवी होल्कर की त्रि-शताब्दी जयंती समारोह का आयोजन किया
- Uncategorized2024.11.20अ.भा. अग्रवाल सम्मेलन का सुशील रामदास प्रदेश उपाध्यक्ष व राजेश अग्रवाल को बनाया गया रायगढ़ का जिला अध्यक्ष
- Uncategorized2024.11.20अमर अग्रवाल के आतिथ्य में सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम द्वारा सामूहिक जनेऊ संस्कार का आयोजन
- Uncategorized2024.11.20दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग रेलवे स्टेशन को मिला “ईट राईट स्टेशन” (Eat Right Station) का खिताब