श्री अमर अग्रवाल जी के आतिथ्य में सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम द्वारा सामूहिक जनेऊ संस्कार का आयोजन
———————————
बिलासपुर. (वायरलेस न्यूज) नगर की समाजिक संस्था सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम की नियमित बैठक एक संपन्न हुई, बैठक में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी सामुहिक जनेऊ संस्कार के आयोजन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें 24 नवंबर रविवार को सामूहिक जनेऊ संस्कार किया जाएगा , संस्था के अध्यक्ष डॉ. हेमंत कलवानी ने बताया कि उक्त आयोजन बिलासपुर के नगर विधायक श्री अमर अग्रवाल के अति विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न होगा.समारोह के विशिष्ट अतिथि श्री डाक्टर ललित माखीजा, धनराज आहूजा, श्रीमति विनीता भावनानी,राम चंद लालचंदानी, स्वागताध्क्ष डॉ हेमंत कलवानी होंगे,संस्था के प्रवक्ता जगदीश जज्ञासी के जानकारी अनुसार इस आयोजन में प्रदेश भर से अलावा महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश से भी प्रविष्ठियां प्राप्त होती है व समाज के परिवार अपने बच्चों के उपनयन कार्यक्रम में शामिल होते हैं, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पूज्य सिंधी पंचायत भवन सिंधी कॉलोनी में आयोजित यह कार्यक्रम आर्य समाज पारम्परिक मंत्रोच्चार विधी विधान से सुबह 10 बजे सम्पन्न होगा. उक्त बैठक में डाक्टर हेमंत कलवानी,नानक पंजवानी, डाक्टर रमेश कलवानी,लक्ष्मण दयालानी, प्रकाश जज्ञासी, नरेंद्र नागदेव, अशोक हिंदुजा, जगदीश जज्ञासी ,श्रीचंद दयालानी, कन्हैया आहूजा,राजकुमार संतवानी, नरेंश गेहानी,रेवाचंद रेलवानी,इंद्र लाल गुरवानी,भगवान दास, दयाराम लालवानी, राजकुमार मनसुखानी ,झामनदास दशरथ ठारवानी के अलावा अनेक सदस्य शामिल थे.
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.20स्वदेशी मेले में बुधवार को स्वदेशी जागरण मंच ने पुण्य श्लोक लोक माता अहिल्या देवी होल्कर की त्रि-शताब्दी जयंती समारोह का आयोजन किया
- Uncategorized2024.11.20अ.भा. अग्रवाल सम्मेलन का सुशील रामदास प्रदेश उपाध्यक्ष व राजेश अग्रवाल को बनाया गया रायगढ़ का जिला अध्यक्ष
- Uncategorized2024.11.20अमर अग्रवाल के आतिथ्य में सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम द्वारा सामूहिक जनेऊ संस्कार का आयोजन
- Uncategorized2024.11.20दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग रेलवे स्टेशन को मिला “ईट राईट स्टेशन” (Eat Right Station) का खिताब