(वायरलेस ब्रेकिंग न्यूज) भनवारटंक के पास मॉल गाड़ी के 11 बोगी अभी अभी रेल्वे ट्रेक से उतर गई है ।
लांग हॉल के 10-12 कोल लोड वैगन खोंगसरा- भंवारटंक के मध्य ड्रीलमेंट होने गई है
6-विवरण- उपरोक्त विषयॉंकित के संबंध में अवगत कराना है कि दिनॉंक 25.11.2024 को समय लगभग 11.10 बजे लांग हॉल के 10-12 कोल लोड वैगन खोंगसरा- भंवारटंक के मध्य ड्रीलमेंट होने के कारण अप -डाउन लाइन मे आवगमन रुका हुआ है। ।*बुलेटिन नं. 2*
बिलासपुर – 26 नवंबर’ 2024
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर खोंगसरा एवं भनवारटंक स्टेशनों के बीच आज प्रातः मालगाड़ी के अप लाइन में पटरी से उतरने की घटना के फलस्वरूप इस मार्ग से चलने वाली कुछ यात्री गाड़ियों को रद्द एवं परिवर्तित मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है:-
*रद्द की गई गाड़ियां*
1. दिनाँक 26 नवंबर 2024 को गाड़ी संख्या 18258 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस को रद्द रहेगी ।
2. दिनाँक 26 नवंबर 2024 को गाड़ी संख्या 18257 बिलासपुर- चिरमिरी एक्सप्रेस को रद्द रहेगी ।
3. दिनाँक 26 नवंबर 2024 को गाड़ी संख्या 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस को रद्द रहेगी ।
4. दिनाँक 26 नवंबर 2024 को गाड़ी संख्या 18241 दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस को रद्द रहेगी ।
*गंतव्य से पहले रद्द की गई गाड़ियां -*
01. गाड़ी संख्या 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू को आज दिनाँक 26 नवंबर 2024 को पेंड्रारोड स्टेशन में समाप्त किया गया है ।
02. गाड़ी संख्या 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू को आज दिनाँक 26 नवंबर 2024 को शहडोल स्टेशन में समाप्त किया गया है ।
*मार्ग परिवर्तित गाड़ियां*
1. गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्स्प्रेस आज दिनाँक 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया बिलासपुर-गोंदिया-जबलपुर-कटनी मुड़वारा होकर योग नगरी ऋषिकेश जायेगी ।
2. गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग-मेजर कप्तान तुषार महाजन ऊधमपुर एक्स्प्रेस आज दिनाँक 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया दुर्ग-गोंदिया-जबलपुर होकर मेजर कप्तान तुषार महाजन ऊधमपुर जायेगी ।
3. गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्स्प्रेस आज दिनाँक 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-गोंदिया होकर दुर्ग आएगी ।
4. गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग- भोपाल अमरकंटक एक्स्प्रेस आज दिनाँक 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गोंदिया-जबलपुर होकर भोपाल जायेगी ।
5. गाड़ी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्स्प्रेस आज दिनाँक 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-गोंदिया होकर दुर्ग आएगी ।
6. गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग- छपरा सारनाथ एक्स्प्रेस आज दिनाँक 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गोंदिया-जबलपुर होकर भोपाल जायेगी ।
7. गाड़ी संख्या 20807 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्स्प्रेस आज दिनाँक 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गोंदिया-जबलपुर- कटनी मुड़वारा होकर अमृतसर जायेगी ।
8. आज दिनाँक 26 नवंबर को योग नगरी ऋषिकेश से रवाना हुई गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश- पुरी कलिंग उत्कल एक्स्प्रेस परिवर्तित मार्ग वाया झांसी-भोपाल-इटारसी-नागपुर-दुर्ग-बिलासपुर होकर पुरी जायेगी ।
9. आज दिनाँक 26 नवंबर को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12824 निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्स्प्रेस परिवर्तित मार्ग वाया झांसी-भोपाल-इटारसी-नागपुर-दुर्ग होकर बिलासपुर आएगी ।
यात्रियों की सुविधा हेतु “May I Help You” बूथ की स्थापना बिलासपुर, रायगढ़, अनुपपुर, शहडोल, उसलापुर, दुर्ग, रायपुर एवं गोंदिया इत्यादि महत्वपूर्ण स्टेशनों पर की गई है ।
बिलासपुर हेल्प लाइन नंबर – 9752441105 एवं 1072
***
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.26मप्र के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने समूह की दीदियों से चर्चा कर उनके कार्यों को सराहा* *सेंदरी आत्मानंद स्कूल में बच्चों का बढ़ाया मनोबल* *स्कूल परिसर में लगाया बादाम का पौधा*
- Uncategorized2024.11.26अगर आप दुनियाँ की परवाह करोगे तो आप से अच्छे काम नहीं हो पाएंगे यदि आपको अच्छे काम करने हैं तो फिर आपको दुनिया की परवाह तो छोड़नी होगी — पूज्या शीघ्रता त्रिपाठी जी
- Uncategorized2024.11.26ब्रेकिंग न्यूज :दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 124 ट्रेनों को कोविड के पूर्व के समय के नंबर के साथ दिनांक 01 जनवरी, 2025 से चलाया जाएगा
- बिलासपुर2024.11.26खोंगसरा भनवारटंक के बीच मॉल गाड़ी के 11 डिब्बा उतरने से उत्कल एक्सप्रेस उधमपुर एक्सप्रेस के मार्ग परिवर्तित मार्ग से चलेगी