उप महानिरीक्षक-सह-मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल/द. पू. म. रेलवे बिलासपुर ने किया वार्षिक निरीक्षण एवं बल के सदस्यों की समस्याओ से रूबरू हुए
रायगढ । वायरलेस न्यूज़ नेटवर्क। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ शनिवार को उप महानिरीक्षक-सह-मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल/द. पू. म. रेलवे बिलासपुर का आगमन हुआ उन्होंने पोस्ट मे पहुंचते ही पहले से अलर्ट बल के अधिकारियो कर्मचारियों से मुलकात करने के बाद वार्षिक निरीक्षण एवं सुरक्षा सम्मेलन कर उनकी समस्याओ से रूबरू हुए । मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 30 नवम्बर् 2024 को उप महानिरीक्षक-सह-मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल/द. पू. म. रेलवे बिलासपुर श्री मोहम्मद साकिब द्वारा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ का वार्षिक निरीक्षण किया गया इस दौरान महोदय द्वारा सभी जवानो का सुरक्षा सम्मेलन लिया गया ड्यूटी से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश सभी स्टाफ से उनकी व्यक्तिगत समस्या के बारे में पूछा गया इसके पश्चात कार्यालय का रिकॉर्ड रजिस्टर चेक किया गया स्टेशन एरिया का चेकिंग किया गया तथा बाद में रेलवे सुरक्षा बल बैरक एवं शवान दस्ता का भी निरिक्षण किया गया इस दौरान उनके द्वारा बैरक एवं शवान दस्ता से सम्बंधित उचित दिशा निर्देश दिया गया। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ के अधिकारी कर्मचारी अलर्ट मोड़ मे थे । पोस्ट के अलावे रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रेसुब की छावनी को साफ सुथरा करने मे कोई कसर बाकी नाही रखी थी। पोस्ट और छावनी को पहले से ठीक कर लिया गया था।
Author Profile

Latest entries
राष्ट्रीय2025.07.19हम बदलेगे, युग बदलेगा ?
Uncategorized2025.07.189 नग रेलवे ई टिकट के साथ एक युवक आरपीएफ रायगढ़ के हत्थे चढ़ा
Uncategorized2025.07.18*वन्दे मातरम् मित्र मंडल की 206 वीं बैठक यश पैलेस में* *पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ होंगे मुख्य अतिथि*
Uncategorized2025.07.18सिंधु कांवरिया संघ हरिकिशन गंगवानी के नेतृत्व में बाबा बैजनाथ धाम 30 वर्षों से सुल्तानगंज से पवित्र गंगाजल लेकर कावड़ यात्रा कर रहे हैं