उप महानिरीक्षक-सह-मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल/द. पू. म. रेलवे बिलासपुर ने किया वार्षिक निरीक्षण एवं बल के सदस्यों की समस्याओ से रूबरू हुए
रायगढ । वायरलेस न्यूज़ नेटवर्क। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ शनिवार को उप महानिरीक्षक-सह-मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल/द. पू. म. रेलवे बिलासपुर का आगमन हुआ उन्होंने पोस्ट मे पहुंचते ही पहले से अलर्ट बल के अधिकारियो कर्मचारियों से मुलकात करने के बाद वार्षिक निरीक्षण एवं सुरक्षा सम्मेलन कर उनकी समस्याओ से रूबरू हुए । मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 30 नवम्बर् 2024 को उप महानिरीक्षक-सह-मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल/द. पू. म. रेलवे बिलासपुर श्री मोहम्मद साकिब द्वारा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ का वार्षिक निरीक्षण किया गया इस दौरान महोदय द्वारा सभी जवानो का सुरक्षा सम्मेलन लिया गया ड्यूटी से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश सभी स्टाफ से उनकी व्यक्तिगत समस्या के बारे में पूछा गया इसके पश्चात कार्यालय का रिकॉर्ड रजिस्टर चेक किया गया स्टेशन एरिया का चेकिंग किया गया तथा बाद में रेलवे सुरक्षा बल बैरक एवं शवान दस्ता का भी निरिक्षण किया गया इस दौरान उनके द्वारा बैरक एवं शवान दस्ता से सम्बंधित उचित दिशा निर्देश दिया गया। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ के अधिकारी कर्मचारी अलर्ट मोड़ मे थे । पोस्ट के अलावे रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रेसुब की छावनी को साफ सुथरा करने मे कोई कसर बाकी नाही रखी थी। पोस्ट और छावनी को पहले से ठीक कर लिया गया था।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.12.04मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह से की सौजन्य मुलाकात* *बस्तर ओलंपिक और पुलिस अवार्ड कार्यक्रम में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह*
- छत्तीसगढ़2024.12.04केएसटीपीपी कोरबा : सीआईएसएफ ने मिलेट्स उत्पाद को बढ़ावा देने हेतु मिलेट्स मेले का आयोजन किया
- Uncategorized2024.12.04वर्ष 23-24 वित्तीय वर्ष मे तिलैइपल्ली कोयला खान से ही 7.1 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया , उत्पादन में 14 प्रतिशत कि बढ़ोतरी हुई , खदान से 10,5 मिलियन टन का लछ्य रखा
- Uncategorized2024.12.04*साइबर अपराध आज के समय की सबसे बड़ी चुनौती, जिसे रोकने के लिए जागरूकता और तकनीकी दक्षता का होना आवश्यक – मुख्यमंत्री श्री साय*