व्ही. सोमन्ना, केन्द्रीय राज्य मंत्री, रेलवे और जल शक्ति, भारत सरकार, का एनटीपीसी कोरबा दौरा
कोरबा (वायरलेस न्यूज) मान. श्री व्ही. सोमन्ना, केन्द्रीय राज्य मंत्री, रेलवे और जल शक्ति, भारत सरकार, ने 29 नवम्बर 2024 को एनटीपीसी कोरबा का दौरा किया। उनका गर्मजोशी से स्वागत श्री राजीव खन्ना,परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी कोरबा ने किया, इस अवसर पर श्री अजीत वसंत, कलेक्टर कोरबा, श्री अनिश हेगड़े, भारतीय रेलवे ट्रैफिक सेवा (IRTS) अधिकारी, डॉ. शंतनु अग्रहरी, IAS, अन्य मंत्रीगण, NTPC कोरबा के सभी जनरल मैनेजर और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
यह दौरा ऊर्जा और अवसंरचना क्षेत्रों में सरकारी और NTPC के बीच सहयोग को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण अवसर था। मान. श्री सोमन्ना के इस दौरे ने ऊर्जा और जल क्षेत्र में विभिन्न पहलों पर गहरे विचार-विमर्श की संभावना को बढ़ाया और राष्ट्र के सतत विकास के लिए सामूहिक प्रयासों के महत्व को बल दिया।
वृक्षारोपण और संयंत्र दौरा
30 नवम्बर 2024 को मान. मंत्री ने कोरबा स्थित कावेरी गेस्ट हाउस में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। श्री व्ही. सोमन्ना ने अन्य वरिष्ठ आगंतुकों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया और इसके माध्यम से पर्यावरणीय सततता के महत्व को रेखांकित किया, जो एनटीपीसी कोरबा की जारी विकासात्मक पहलों का एक हिस्सा है।
इसके बाद मंत्री और अन्य आगंतुक NTPC कोरबा संयंत्र का दौरा करने गए, जहाँ उन्होंने संयंत्र की सुविधाओं का निरीक्षण किया और यूनिट 6 के कंट्रोल रूम का दौरा किया। संयंत्र दौरे के दौरान एनटीपीसी कोरबा की उन्नत तकनीकी क्षमताओं और संचालन उत्कृष्टता को प्रदर्शित किया गया, जो राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.25अवैध धान परिवहन पर लैलूंगा पुलिस की एक और कार्रवाई* *25 क्विंटल अवैध धान व पिकअप वाहन जब्त, मंडी सचिव को दी गई सूचना*
Uncategorized2025.12.25श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर जिले में मनाया गया सुशासन दिवस* *गांव के अटल चौक में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम*
Uncategorized2025.12.25खनिज विभाग की सख्त कार्रवाई जारी, अवैध खनिज परिवहन पर कसा शिकंजा* *रायगढ़ और धरमजयगढ़ क्षेत्र में सघन जांच, 11 वाहन जब्त*
Uncategorized2025.12.25छ.ग. राज्य,रेलवे जोन,एनटीपीसी, यें सभी सौगातें अटल जी की देन- तोखन साहू* *स्व.लखीराम अग्रवाल में मनाया गया सुशासन दिवस*


