बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) चौकसे ग्रुप आफ कालेज मे आनंद मेला का भव्य आयोजन किया गया ,जिसमे महिला मंच द्वारा लजीज व्यंजन का आकर्षक श्रृंखला प्रस्तुत किया गया , कार्यक्रम छात्रों और समुदाय के बीच सांस्कृतिक समृद्धि एवं रचनातमकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अयोजित किया गया।
इस मेले का मुख्य आकर्षण लजीज व्यंजन की श्रृंखला रही।
कार्यक्रम का उद्घाटन कालेज प्रबंध निदेशक इंजीनियर डॉ आशीष जायसवाल ,स्कूल आफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ धीरज अहिरवार और महिला मंच की प्रमुख डा स्वीटी लंझियाना ने किया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में आत्मनिर्भरता और कौशल विकास को प्रेरित करना था।
डा आशीष जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्रोंओ की मेहनत और रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि छात्रोंओ में आत्मविश्वासी बनाते हैं।
डा धीरज अहिरवार ने कहा कि माहिला मंच के इस प्रयास को प्रेणदायक बताया,और कहा कि भविष्य में आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे
। स्वीटी लांझियाना ने कहा कि मेले की सफलता का श्रेय छात्राओं और आयोजको के टीम वर्क को दिया, ब्यंजनो के अलावा खिलोने एवं हस्तशिल्प स्टॉल भी मेले में आकर्षण का केंद्र में रहे।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2025.01.14आनंद मेला 2025: भारत की लोक धरोहर और सामुदायिक भावना का भव्य उत्सव – NTPC कोरबा**
- Uncategorized2025.01.14सीपत बाजार चौक में गुण्डा गर्दी कर मारपीट व तोडफोड करने वाले 06 आरोपी के विरुद्ध सीपत पुलिस ने कार्यवाही की
- Uncategorized2025.01.14कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ द्वारा प्रति वर्षानुसार मकर संक्रांति पर्व आशीर्वाद भवन लोखंडी मे मनाया
- Uncategorized2025.01.14पति की हत्या करने वाली महिला गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजी गई*