गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सुनीता की मिला गोल्ड मेडल
रायगढ़।(वायरलेस न्यूज) बिलासपुर स्थित गुरु घसीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में बुधवार को 11 वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपराष्ट्रपति जगदीश सिंह धनखड़ रहे। इस शानदार आयोजन में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और तमाम वरिष्ठ नेता और अधिकारी मौजूद रहे। इस समारोह में न सिर्फ विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ा, बल्कि एक होनहार बेटी ने भी सबका ध्यान खींच लिया।
पुसौर ब्लॉक के नवापारा ब की रहने वाली सुनीता प्रधान को उनके एम एस सी (बायो टेक्नोलॉजी) वर्ष 2022 – 2023 के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। सुनीता के पिता ध्रुव कुमार प्रधान और माता दुर्ल्लभी प्रधान ने अपनी बेटी की उपलब्धि पर गर्व महसूस किया। बचपन से ही पढ़ाई में तेज सुनीता ने गुरु घसीदास विश्वविद्यालय से एमएससी की डिग्री हासिल की और अपनी मेहनत और लगन से गोल्ड मेडल हासिल किया है,वर्तमान में सुनीता प्रधान भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (आई आई टी) मद्रास में अध्ययन कर रही हैं।
सुनीता की सफलता ने यह साबित कर दिया कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती, और अगर मन में ठान लिया जाए तो हर मुश्किल राह आसान हो जाती है। अपनी मेहनत, समर्पण और मेहनत से सुनीता ने न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे इलाके का नाम रोशन किया है। उन्होंने यह भी संदेश दिया कि छोटे-छोटे गांवों से भी अगर किसी में जज्बा और लगन हो, तो वह बड़े से बड़े लक्ष्य को भी हासिल कर सकता है।
इस शानदार अवसर पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और भविष्य के लिए उनके उज्जवल मार्गदर्शन की कामना की।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप