रायपुर।छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोविड-19 के 1514 नए मामले सामने आए। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 33 राज्य में 578 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। वहीं संक्रमण से 10 और लोगों की मौत हुई है।राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के 1514 नए मामले आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 453, दुर्ग से 226, राजनांदगांव से 149, बिलासपुर व रायगढ़ से 103-103, जांजगीर-चांपा से 68 मामले आए। कोरिया से 52, बलौदाबाजार से 39, दंतेवाड़ा से 37, बालोद और बीजापुर से 34-34, कोरबा व सरगुजा से 26-26 मामले आए।
वहीं, धमतरी से 25, बेमेतरा व मुंगेली से 20-20, गरियाबंद और बस्तर से 18-18, बलरामपुर व नारायणपुर से 10-10, महासमुंद से नौ, कबीरधाम से सात मामले आए। सूरजपुर व कांकेर से छह-छह, जशपुर व कोण्डागांव से पांच-पांच, सुकमा से तीन, गौरेला–पेण्ड्रा-मरवाही तथा अन्य राज्य से एक-एक मामला सामने आया है।
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 5,96,544 नमूनों की जांच की गई है। इनमें 33,017 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 17,567 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में 15,163 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 287 लोगों की मृत्यु हुई है।
राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 11,787 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 150 लोगों की मौत हुई है।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.12.03मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायगढ़ में आयोजित उत्कल ब्राह्मण समाज के सम्मेलन में हुए शामिल, समाज के भवन के लिए 50 लाख रु.देने की घोषणा,वित्त मंत्री ओ पी चोधरी ने समाज को 20 लाख रू. देने घोषणा की
- Uncategorized2024.12.03मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर शासकीय मेडिकल कालेजों में वित्तीय सुधारों की दिशा में बड़ा कदम* *स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में शासकीय मेडिकल कालेजों की स्वशासी सोसायटियों की हुई बैठक*
- छत्तीसगढ़2024.12.03उत्तर रायपुर के विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने विष्णु सरकार के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने पर निवास में मुलाकात कर बधाई दी
- Uncategorized2024.12.02मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 3 दिसम्बर को रायगढ़ से महतारी वंदन योजना की 10वीं किश्त जारी करेंगे*रायगढ़ में 42 करोड़ की लागत से बनेगा नालंदा परिसर*