रायपुर।छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोविड-19 के 1514 नए मामले सामने आए। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 33 राज्य में 578 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। वहीं संक्रमण से 10 और लोगों की मौत हुई है।राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के 1514 नए मामले आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 453, दुर्ग से 226, राजनांदगांव से 149, बिलासपुर व रायगढ़ से 103-103, जांजगीर-चांपा से 68 मामले आए। कोरिया से 52, बलौदाबाजार से 39, दंतेवाड़ा से 37, बालोद और बीजापुर से 34-34, कोरबा व सरगुजा से 26-26 मामले आए।
वहीं, धमतरी से 25, बेमेतरा व मुंगेली से 20-20, गरियाबंद और बस्तर से 18-18, बलरामपुर व नारायणपुर से 10-10, महासमुंद से नौ, कबीरधाम से सात मामले आए। सूरजपुर व कांकेर से छह-छह, जशपुर व कोण्डागांव से पांच-पांच, सुकमा से तीन, गौरेला–पेण्ड्रा-मरवाही तथा अन्य राज्य से एक-एक मामला सामने आया है।
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 5,96,544 नमूनों की जांच की गई है। इनमें 33,017 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 17,567 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में 15,163 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 287 लोगों की मृत्यु हुई है।
राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 11,787 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 150 लोगों की मौत हुई है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.20ब्रेकिंग न्यूज़: आधा दर्जन खाद दुकानों में छापामार कार्रवाई* *खाद गोदाम सील,लाइसेंस निलंबित* *नोटिस देकर एक सप्ताह में जवाब तलब*
Uncategorized2025.07.19रफा- दफा मेरे साथ@
राष्ट्रीय2025.07.19हम बदलेगे, युग बदलेगा ?
Uncategorized2025.07.189 नग रेलवे ई टिकट के साथ एक युवक आरपीएफ रायगढ़ के हत्थे चढ़ा