भव्य शुभारंभ…भव्य शुभारंभ ||

करगी रोड कोटा में शहर के मध्य बर्थडे, शादी, मीटिंग, पिकनिक-पार्टी, सामाजिक, अध्यात्मिक कार्यक्रम एवं अन्य आयोजनों हेतु सर्वसुविधा युक्त *माँ भगवती कृपा सेलिब्रेट पॉइंट* का भव्य शुभारंभ श्री सिद्ध बाबा मंदिर के हृदय स्थल में विराजित प्रांगण माँ नारायणी दुर्गा पंडाल पर आयोजित श्रीमद भागवत कथा में वृंदावन से पधारे पूज्य आचार्य श्री श्रीकांत त्रिपाठी जी एवं पूज्य सुश्री शीघ्रता त्रिपाठी जी के कर कमलो द्वारा विधिवत पूजा अर्चना फीता काटकर किया गया। शुभारम्भ में भागवत कथा के बहुत से भक्त, नगर के गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे | सेलिब्रेट पॉइंट के संचालक द्वारा जानकारी दी गई की *माँ भगवती कृपा सेलिब्रेट पॉइंट* शहर के मध्य स्थित है जहा से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, पुलिस थाना, और बाज़ार बहुत ही नजदीक है चुकी यह शहर के मुख्य मार्ग से लगा हुआ स्थल है जहाँ पार्किंग की विशेष व्यवस्था के साथ मैदान, हाल, सेप्रेट लेट बाथ कमरो की सुविधा उपलब्ध है।