*जिला प्रशासन के निर्देश पर अवैध उत्खनन व परिवहन के विरुद्ध निरंतर अभियान*
रायगढ़, (वायरलेस न्यूज 25 दिसंबर 2025)। जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए खनिज विभाग द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में 23 एवं 24 दिसंबर को रायगढ़ तथा धरमजयगढ़ क्षेत्र में खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया गया।
जांच के दौरान खनिज विभाग की टीम द्वारा एक हाईवा वाहन को अवैध रूप से खनिज चूनापत्थर का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। इसके अलावा 10 ट्रैक्टर खनिज रेत तथा 1 ट्रैक्टर खनिज बोल्डर का अवैध परिवहन करते पाए गए। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कुल 11 वाहनों को जब्त कर रैरूमाखुर्द चौकी, थाना धरमजयगढ़ तथा कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया है।
जिला खनिज अधिकारी श्री सोनी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर जिले में खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर जांच की कार्यवाही चल रही है। अवैध खनिज परिवहन में संलिप्त वाहन मालिकों एवं संबंधितों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम, 2015 के नियम 71 तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 की धारा 21 एवं 23(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की गई है। खनिज विभाग द्वारा नियमानुसार आगे की कार्यवाही भी की जा रही है।
इस कार्रवाई में खनिज निरीक्षक श्री सोमेश्वर सिन्हा सहित जिला खनिज अमले की सक्रिय भूमिका रही। विभागीय टीम द्वारा क्षेत्र में लगातार निगरानी रखते हुए अवैध गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।
कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण में संलिप्त तत्वों के विरुद्ध यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। जिला प्रशासन ने अवैध खनन से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और शासन के नियमों के अनुसार सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.25अवैध धान परिवहन पर लैलूंगा पुलिस की एक और कार्रवाई* *25 क्विंटल अवैध धान व पिकअप वाहन जब्त, मंडी सचिव को दी गई सूचना*
Uncategorized2025.12.25श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर जिले में मनाया गया सुशासन दिवस* *गांव के अटल चौक में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम*
Uncategorized2025.12.25खनिज विभाग की सख्त कार्रवाई जारी, अवैध खनिज परिवहन पर कसा शिकंजा* *रायगढ़ और धरमजयगढ़ क्षेत्र में सघन जांच, 11 वाहन जब्त*
Uncategorized2025.12.25छ.ग. राज्य,रेलवे जोन,एनटीपीसी, यें सभी सौगातें अटल जी की देन- तोखन साहू* *स्व.लखीराम अग्रवाल में मनाया गया सुशासन दिवस*


