सतना ( वायरलेस न्यूज़ 4 अक्टूबर20) -महिलाबाल विकास विभाग के  जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह ने जानकारी दी कि ‘बिटिया utsav’ बेटियों को सशक्त बनाने एवं उनको समान अधिकार का अवसर प्रदान करने का एक मंच है। इसका आयोजन अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 09 अक्टूबर से 11 अक्टूबर २०२० को जिला प्रशासन एवं महिला एवं बाल विकास विभाग सतना द्वारा आयोजन किया जा रहा है। इस उत्सव का केंद्र बिंदु बिटिया के सपनों को हौसलोंकाPankh(Protection,awareness,nutrition,knowledge,health/hygiene ) देना है। विकासखंड स्तर पर रामपुर बघेलान के परियोजना अधिकारी सुभाष सोनी ने जानकारी दी कि जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में बिटिया उत्सव में  विभिन्न कार्यक्रम जैसे रंगोली प्रतियोगिता,लघु नाटिका, आत्मरक्षा प्रशिक्षण,बेटी जन्मोत्सव सेल्फी with footprint, कैरियर मार्गदर्शन, स्वच्छता  मार्गदर्शन,सैनिटरी पैड वितरण,पिंक पार्किंग,जेंडर समानता पर संवाद आयोजित किया जाएगा ।