रायगढ़(अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) रेलपांत चोरी के करने वाले सक्रिय गिरोह के एक सदस्य बावजूद न्यायालय में हाजिर नही होने के कारण रेल्वे न्यायालय ने पांच गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे जिसकी तामीली हेतु रायगढ़ चाम्पा की आरपीएफ की संयुक्त टीम ने बिलासपुर से छापा मारकर गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए आरपीएफ रायगढ़ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा ने बताया कि मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के मार्ग निर्देशन में रेलपांत चोरी करने वाले विनोद मराठा गिरोह के एक सक्रिय सदस्य चंदन साहू पिता कर्मा साहू23 वर्ष निवासी तलसरा,थाना बीरमित्रपुर जिला सुंदरगढ़ को दिनांक 06.07.2021 को रे.सु.ब. पोस्ट चांपा एवं रे.सु.ब. पोस्ट, रायगढ के संयुक्त टीम द्वारा विनोद मराठा के एक पुराने सहयोगी को शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया।उक्त आरोपी के विरुद्व माननीय रेलवे न्यायालय द्वारा 05 गिरफ्तारी वारंट जारी किये गये है,जिसमे
रे.सु.ब. पोस्ट चांपा अ.क्र.ं-02/13 एवं न्यायालय प्रकरण क्रमांक-22/14 धारा 3(a) RP (UP) Act.रे.सु.ब. पोस्ट चांपा अ.क्र.ं-04/13 एवं न्यायालय प्रकरण क्रमांक-17/14 धारा 3(a) RP (UP) Act.रे.सु.ब. पोस्ट चांपा अ.क्र.ं-07/13 एवं न्यायालय प्रकरण क्रमांक-16/14 धारा 3(a) RP (UP) Act.रे.सु.ब. पोस्ट रायगढ़ अ.क्र.ं-05/13 एवं न्यायालय प्रकरण क्रमांक-23/14 धारा 3(a) RP (UP) Act.रे.सु.ब. पोस्ट रायगढ़ अ.क्र.ं-06/13 एवं न्यायालय प्रकरण क्रमांक-24/14 धारा 3(a) RP (UP) Act.
उक्त आरोपी को आज दिनांक 06.07.2021 को माननीय विशेष रेलवे न्यायालय, बिलासपुर के समक्ष उचित कार्यवाही हेतु पेश किया गया जहाँ माननीय रेल्वे न्यायालय ने आरोपी चंदन साहू जेल भेजा गया ।