सफाई दरोगाओं के माध्यम से वार्डो में होगी दवा छिड़काव-महापौर
रायगढ़ नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आज संजय कंपलेक्स क्षेत्र से डेंगू बचाव जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ नगर निगम की महापौर जानकी काटजू के अध्यक्षता में निगमायुक्त एस जयवर्धन एमआईसी सदस्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मितानिन के उपस्थिति में किया गया विदित हो कि रायगढ़ शहर के सर्वाधिक सघन क्षेत्रों में आने वाले संजय कांप्लेक्स डेली मार्केट में
श्याम मंदिर से मत्था टेक कर महापौर जानकी काट्जू एवं एस जयवर्धन तथा स्वास्थ्य विभाग के सी पी एम राकेश वर्मा एमआईसी सदस्य कमल पटेल सलीम नियरिया जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव अमृत काटजू एवं पूरे अमले ने डेंगू बचाव के जन जागरूकता अभियान को विधिवत शुभारंभ किया। बाजार में समस्त छोटे एवं बड़े व्यवसायियों के पास जाकर कूलर बर्तन फ्रिज आदि के पानियों को बाहर करने बताया गया क्योंकि डेंगू का लारवा साफ पानी में पैदा होता है और यह बरसात का समय ही है जो इन मच्छरों के उत्पत्ति का समय होता है बड़े दुकानदारों होटलों मैं चेक लिस्ट चस्पा किया गया जिसमें भरे बर्तन गमले टायर फ्रिज की सफाई आदि की जानकारी भरना है ताकि वहां की स्थिति को जानकर उपयुक्त उपाय किए जा सकें टेमी फास्ट पाउडर ब्लीचिंग पाउडर आदि दवाओं का भी छिड़काव करते हुए पूरे संजय काम्प्लेक्स बाजार को डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूक किया गया।
महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि रायगढ़ को स्वच्छ और सुंदर बनाने के साथ डेंगू मुक्त शहर की परिकल्पना भी हमने की है उसी तारतम्य में आज नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में डेंगू जागरूकता अभियान आरम्भ किया गया जिसके अंतर्गत छोटे एवं बड़े ब्यवसायियो के पास
पूरा अमला पहुँचकर फ्रिज कूलर टायर गमला में ठहरे पानियो को निकलवाया तथा चेकलिस्ट चस्पा किये जिसमे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका,मितानिन,आदि जानकारी भरकर रिपोर्ट तैयार करेंगे जिसके आधार पर उन क्षेत्रों की निगरानी की जाएगी,सफाई दरोगा के माध्यम से वार्डो में भी दवा छिड़काव कराया जा रहा है कुल मिलाकर हमारा प्रयास है कि शहर डेंगू मुक्त रहे।
स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल ने बताया कि महापौर जी एवं आयुक्त जी के उपस्थिति में आज डेंगू जागरूकता अभियान संजय काम्प्लेक्स में आरम्भ किया गया,सभी क्षेत्रवासियों को डेंगू से सावधानी बरतने उपाय बताए गए,दवा का भी छिड़काव किया गया,वही सफाई दरोगाओं को वार्डो में भी दवा वितरण करने निर्देशित किया गया है,हमारी आप सभी से अपील है कि इस मुहिम में साथ दें,मच्छरदानी का उपयोग करे,घर के गमलों,फ्रिज,कूलर के पानी को खाली करते रहे ताकि डेंगू मच्छर लार्वा न छोड़ पाये।
स्वास्थ्य विभाग के सी पी एम राकेश वर्मा ने बताया कि बरसात के पहले ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू के रोकथाम के लिये प्लानिग कर कार्य किया जा रहा है,आज नगर निगम स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी आदि के सयुक्त रूप से विधिवत जागरूकता अभियान संजय काम्प्लेक्स से आरम्भ की गई जिसमें महापौर मैडम कमिश्नर सर ने स्वयं मार्किट के ब्यवसायियो के पास जकर डेंगू मुक्त शहर के लिये अपील किया,शहरवासियो का भी सहयोग मिला,सभी घरों और दुकानों में चेकलिस्ट चस्पा किया गया है जिसके माध्यम से हमे क्षेत्रवाइस डेंगू की जानकारी मिलते रहेगी,और हम उस क्षेत्र और विशेष नजर रख पायेंगे।
Author Profile
![Amit Mishra - Editor in Chief](https://wirelessnews.co.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200901-WA0003-150x150.jpg)
Latest entries
Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज
छत्तीसगढ़2025.02.03भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया