टीके को लेकर लोग परेशान न हों : जिला टीकाकरण अधिकारी
रायगढ़।(वायरलेस न्यूज़) जिले में कोविड टीकाकरण के शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रशासन स्तर पर तैयारियां जोर-शोर से जारी है। कलेक्टर भीम सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग 30 जुलाई को पूरे जिले में टीका महाभियान की तैयारी में लगा है जिसमें शुरुआती लक्ष्य 40,000 लोगों को टीका लगाने का रखा गया है। इससे पहले 26 जून को टीका महाभियान में 1.41 लाख लोगों को टीका लगाया गया था। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले ने कोविड टीकाकरण के तय लक्ष्य का 85 फीसदी पूरा कर लिया है और ऐसा करने वाला रायगढ़ पूरे प्रदेश में पहला जिला है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो पूरे प्रदेश में शत प्रतिशत टीके को पूरा करने वाला रायगढ़ ही पहला जिला बनेगा।
27 जुलाई तक के आंकड़ें स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए हैं। अब तक 9.38 लाख लोगों को पहला डोज लगा है जिसमें 15,674 हेल्थ केयर वर्कर्स, 15,386 फ्रंट लाइन वर्कर्स और 9.07 लाख 18 वर्ष से अधिक लोग शामिल हैं। वहीं 2.10 लाख लोगों को दोनों डोज लग गए हैं। जिले में 11.01 लाख को टीका लगाने का टारगेट रखा गया था जिसमें से 9.38 लाख लोगों को पहला डोज लगा यानी 85 फीसदी लोगों को कम-से-कम एक डोज टीके का लग गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी ने बताया, “अब गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को टीका लगने लगा है। मेरी अपील है कि ऐसे लोग जिनको अभी तक टीका नहीं लगा है या उनकी बारी नहीं आई है वह यथाशीघ्र टीका लगवाएं और खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित करें”।
को-वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए लोग परेशान न हों :टीकाकरण अधिकारी
जिला टीकारण अधिकारी डॉ. भानू पटेल कहते हैं, “कोविड वैक्सीनेशन में शुरुआत से रायगढ़ जिला बेहतर प्रदर्शन कर रहा है और अभी भी हम पूरे प्रदेश में अव्वल है। को-वैक्सीन की खेप हमें मिली है और जल्द ही इसके लिए सेशन प्लान किया जाएगा। कई लोग को-वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए परेशान हो रहे हैं। उन लोगों से आग्रह है कि धीरज रखें नियति तिथि से यदि कुछ देर भी हो रही है तो घबराने की बात नहीं है, अफवाहों पर ध्यान नहीं दीजिए। वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर पहले के साथ दूसरे डोज की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग करेगा।“
सारंगढ़ में वैक्सीनेशन की दर कम
जिले में सबसे कम वैक्सीनेशन सारंगढ़ ब्लॉक में है जहां 69 फीसदी लोगों ने पहला डोज लिया है और इनमें से 17 फीसदी लोगों ने ही दूसरा डोज लिया है। कलेक्टर भीम सिंह ने ऐसे इलाके जहां वैक्सीनेशन की दर कम है वहां जागरूकता कार्यक्रम चलाने और स्वास्थ्य विभाग से विशेष मुहिम चलाने के निर्देश दिये हैं। कुछ दिन पहले टीकाकरण अभियान को बल देने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग का एक दल सारंगढ़ के दौरे पर गया था। तमनार में तय लक्ष्य से 105 फीसदी लोगों को टीका लग गया है। इसके बाद पुसौर 95 प्रतिशत और बरमकेला में 94 प्रतिशत टीकाकरण की दर है।
कोरोना संक्रमण से फिलहाल राहत
जिले में कोरोना संक्रमण की दर 1 फीसदी से भी नीचे है। कुल सक्रिय मामले कई महीनों बाद 100 के नीचे आये हैं। 27 जुलाई को 1,507 टेस्ट में 4 पॉजिटिव, 26 जुलाई को 1,951 टेस्ट में 5, 25 जुलाई को 1,404 में 3, 24 जुलाई को 1,876 में 3, 23 जुलाई को 2,103 में 3 , 22 जुलाई को 2,253 में 12 , 21 जुलाई को 1,815 में 9, 20 जुलाई को 2,403 में 6 प्रकरण पॉजिटिव आए हैं। टेस्टिंग और सैंपिलंग के नोडल अधिकारी डॉ. योगेश पटेल कहते हैं, “फिलहाल संक्रमण दर आधे प्रतिशत से भी कम है लेकिन जब तक शत प्रतिशत वैक्सीन नहीं हो जाता है हमें कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करना होगा और हम इसी तरह टेस्टिंग भी करते रहेंगे”।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.21रेसुब पोस्ट सेटलमेंट प्रभारी अजय शर्मा के नेतृत्व में सीआईबी, विशेष खुफिया शाखा , और टास्क टीम रायपुर की संयुक्त टीम ने दो लोगों से साढ़े छै लाख रु.का गांजा पकड़ कार्यवाही किया
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन
- Uncategorized2024.11.21धरमजयगढ़ के हाटी में हाथी शावक के तालाब में डूबने से हुई मौत