(बी पुष्पेंद्र श्रीवास वायरलेस न्यूज़)
कोरबा कलेक्टर श्रीमती रानू साहू को एसईसीएल के अधिकारियों ने सौपा 02 करोड़ 64 लाख 50 हजार रूपये का चेक
कोरबा आदिवासी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल के निर्माण हेतु एस.ई.सी.एल. ने सी.एस.आर. मद से पहली किश्त की राशि उपलब्ध कराई है। आज कलेक्टर श्रीमती रानू साहू को एस.ई.सी.एल. के अधिकारियों ने 02 करोड़ 64 लाख 50 हजार रूपये का चेक सौपा।

यहां उल्लेखनीय है कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के विशेष प्रयास से आदिवासी शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल कोरबा के सर्वसुविधायुक्त भवन का निर्माण एसईसीएल के सीएसआर मद से 07 करोड़ 11 लाख रूपये की लागत से किया जा रहा है, जिसका कार्य प्रगति पर है। उक्त लागत राशि के 40 प्रतिशत की राशि 02 करोड़ 64 लाख 50 हजार रूपये की पहली किश्त का चेक एसईसीएल के अधिकारियों द्वारा आज कलेक्टर श्रीमती रानू साहू को कलेक्टर कार्यालय उनके कक्ष में सौपा गया। इस अवसर पर एसईसीएल के डिप्टी जीएम व स्टाफ आफिसर सिविल डी.के.दीक्षित, डिप्टी जी.एम. व एरिया पर्सनल मैनेजर एन.के. पाटनायक आदि उपस्थित थे।