रायगढ़, (अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़ 1 अगस्त2021) ट्रांसपोर्ट नगर रायगढ़ से कोतरा रोड रेलवे फाटक से ढिमरापुर होते हुए भूपदेवपुर से चपले तक 37.50 किमी मार्ग के डामरीकरण के लिए भारत सरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके पश्चात सड़क निर्माण के लिए टेंडर जारी कर निविदा स्वीकृत की जा चुकी है। ठेकेदार से अनुबंध कर कार्य प्रारम्भ किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 200 (नया क्र.49) मसनियाकला से रेंगालपाली तक भारत सरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के द्वारा एनएचडीपी योजनांतर्गत स्वीकृत की गई। स्वीकृत योजनांतर्गत 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जिसमें रायगढ़ बायपास एवं खरसिया बायपास सीमेंट कांक्रीट मार्ग का निर्माण किये जाने के कारण विद्यमान डामरीकृत मार्ग भांठा गांव के पास 1.00 कि.मी.बोतल्दा से चोढ़ा एवं चपले से ट्रांसपोर्ट नगर कुल लंबाई 37.540 किमी.मार्ग में डामरीकरण किया जाना है। इस मार्ग के डामरीकरण कार्य के लिये निविदा आमंत्रित किया जाकर ठेकेदार को निविदा स्वीकृति पत्र जारी किया गया है। ठेकेदार द्वारा अनुबंध उपरांत कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। वर्तमान में वर्षा ऋतु के दौरान मार्ग के क्षतिग्रस्त भागों पर निर्मित हुये गढ्ढों की मरम्मत कार्य ई.पी.सी.ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है।