चाम्पा (अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) फर्स्ट डिवीजन पास एक युवती ने काम न मिलने पर चाम्पा ओव्हरब्रिज के नीचे आत्महत्या करने की नीयत से खड़ी थी अचानक आरपीएफ पोस्ट चाम्पा के स्टाफ की नजर युवती पर पड़ गई जिसे वहाँ से हटाकर पोस्ट लाकर मानवता का परिचय देते हुए उसको परिजनों को सुपुर्द किया गया। इस मामले में आरपीएफ पोस्ट चाम्पा के प्रभारी निरीक्षक कुलदीप कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज 01 अगस्त को समय करीबन 14.15 बजे रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, चांपा को स्टेशन परिक्षेत्र में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर पुल पर कार्य कर रहे कर्मचारी द्वारा सूचना दिया गया, एक बालिका उम्र लगभग 19 वर्ष अकेले संदिग्ध हालत में घुम रही है एंव उसकी नीयत आत्महत्या करने जैसी प्रतीत हो रही है। यह सूचना प्राप्त होने पर अविलंब ही रेलवे सुरक्षा बल, चांपा की महिला आरक्षक एस. बेंगम एंव आरक्षक शुभम वर्मा को मौके पर भेजा गया जहां पाया गया कि, 01 युवती उम्र लगभग 20 वर्ष निर्माणाधीन फ्लाई ओवर पुल पर मिली जिसको देखने से परेशान दिखाई पड़ रही थी। उक्त युवती से बल सदस्यो द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता आसनी खांडे, वल्द श्री कार्तिक राम खंाडे, उम्र 20 वर्ष, साकिन वार्ड नंबर 13, छोटा मधाईपुर, पोस्ट खिसोरा, थाना बलौदा, जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.) बतायी एंव उक्त पुल पर अकेले घूमने के संबंध में पूछे जाने पर बतायी कि, घरेलू समस्या को लेकर आत्महत्या करने की नीयत से इस पुल पर आई थी। तत्पश्चात उक्त युवती को महिला बल सदस्य के संरक्षण में रेसुबल पोस्ट, चांपा लाया गया।
रेसुब पोस्ट, चांपा में उक्त युवती से पूछताछ की गई जिसमें उसने बताया कि, मैने बी.एस.सी. 65 प्रतिशत अंको के साथ उर्तीण कि है और आगे नर्सिगं की पढ़ाई करना चाहती हूं, लेकिन मेरे माता-पिता मेरी पढ़ाई जारी रखवाने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम नही है इसलिए मै आत्महत्या करना चाहती हूं। उक्त युवती को पोस्ट प्रभारी एंव महिला आरक्षक द्वारा एैसा कदम न उठाने के लिए समझाईश दी गई।
तत्पश्चात उक्त युवती द्वारा बताये गये उसके बड़े भाई श्री अभिषेक खांडे के मोबाईल नंबर 9691647141 पर इस संबंध में अवगत कराते हुए उन्हे रेसुबल पोस्ट, चांपा में बुलाया गया।
इसी क्रम में समय करीबन 16.00 बजे उक्त युवती के बड़े भाई अभिषेक खांडे अपने अन्य परिजनो के साथ रेसुबल पोस्ट , चांपा आये और उक्त युवती को सर्पुद करने हेतु निवेदन किया। जिन्हे पूर्ण जांच पश्चात उक्त युवती के समस्याओ का निदान करने हेतु समझाईश देते हुए सही सलामत सुपुर्द किया गया। उक्त युवती के परिजनो ने रेलवे सुरक्षा बल, चांपा द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही एंव उनकी बच्ची की जान बचाने हेतु रेसुबल पोस्ट चांपा को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।